Bareilly News: बलवाई को किया जिला बदर, पीलीभीत सीमा पर छोड़कर आई पुलिस
बरेली। बारादरी थाना क्षेत्र में अक्सर झगड़े और बलवा कर माहौल खराब करने वाले खुराफाती आसिफ उर्फ आशू को जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस ने जिला बदर कर दिया है। पुलिस टीम आसिफ को बरेली जिले की सीमा पार कर पीलीभीत जिले की सीमा में छोड़कर लौट आई, उसे तय अवधि तक वापस न लौटने की हिदायत दी गई है।बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि थाना क्षेत्र में अक्सर झगड़ा व बलवा करके आसिफ माहौल खराब करता था। जोगी नवादा में दो साल पहले हुए बवाल के मामले में भी आसिफ की भूमिका सामने आई थी। इस बारे में बारादरी पुलिस ने उच्चाधिकारियों के जरियो प्रशासन को रिपोर्ट भेजी थी। जिला मजिस्ट्रेट ने पत्रावली अवलोकन के बाद आसिफ पर लगे आरोपों को सही माना। उन्होंने आदेश दिया कि जोगी नवादा निवासी आसिफ अली को बरेली जिले की सीमा से छह माह के लिए बाहर कर दिया जाए। बारादरी पुलिस ने आदेश तामील कराया और आसिफ को जिले के बाहर ले जाकर पीलीभीत क्षेत्र में छोड़ दिया गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि आसिफ को चेतावनी दी गई है कि अगर बरेली जिले में छह माह से पहले आएगा तो उसके खिलाफ गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 02:52 IST
Bareilly News: बलवाई को किया जिला बदर, पीलीभीत सीमा पर छोड़कर आई पुलिस #TheRioterWasBanishedFromTheDistrictAndThePoliceLeftHimAtThePilibhitBorder. #SubahSamachar