Rampur Bushahar News: आराध्य देवता लंकड़वीर महाराज नए दयोठी में विराजमान

108 साल पहले देइया से नेरवा लाई गई थी मूर्तिसंवाद न्यूज एजेंसी चौपाल (रोहड़ू )। परगना चंदलोग सहित चौपाल, कुपवी और नेरवा क्षेत्र के आराध्य देवता लंकड़वीर महाराज शुक्रवार को नवनिर्मित भव्य दयोठी में विराजमान हो गए। इससे पहले बुधवार को नेरवा में देवस्नान पर्व और वीरवार को मूर्ति प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया।शुक्रवार को कुरुड़ स्थापना और भंडारे के साथ तीन दिवसीय भव्य देव आयोजन संपन्न हुआ। अंतिम दिन कुरुड़ स्थापना और भंडारे में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए और अपने आराध्य देवता का आशीर्वाद प्राप्त किया।मंदिर का निर्माण नेरवा के व्यवसायी दीपक सूद और संदीप सूद ने करवाया है। संदीप सूद ने बताया कि देवता का मूल स्थान कांगड़ा का नगरकोट है। सैकड़ों वर्ष पहले क्षेत्रवासियों ने नगरकोट से लाकर देवता की स्थापना देइया में की थी। उनकी नानी स्व. कमला सूद ने 108 वर्ष पूर्व देवता को नेरवा लाकर एक छोटी दयोठी में स्थापित किया था।साल 1978 में दयांडली नाला में आई भीषण बाढ़ की चपेट में आने से दयोठी क्षतिग्रस्त हो गई थी, हालांकि देवता का ठान (स्थान) सुरक्षित रहा। इसके बाद कुछ वर्षों तक देवता की मूर्ति एक भेखल के पेड़ के नीचे रही। लगभग 30 वर्ष पहले संदीप सूद ने एक छोटी दयोठी का निर्माण कर मूर्ति को स्थापित किया।अब तीन दशक बाद दोनों भाइयों ने मिलकर भव्य मंदिर का निर्माण करवाया और देवता की अष्टमूर्ति को इसमें स्थापित किया। नवनिर्मित मंदिर में विराजमान होने के अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. सुभाष मंगलेट, स्व. कमला सूद के नाती दीपक और संदीप सूद, पूर्व विधायक आदर्श सूद, भारतीय स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त डीजीएम रमन सूद, शोभा सूद और वंदना सूद सहित पूरा परिवार उपस्थित रहा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 18:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rampur Bushahar News: आराध्य देवता लंकड़वीर महाराज नए दयोठी में विराजमान #TheReveredDeityLankadveerMaharajIsSeatedInTheNewTemple. #SubahSamachar