Firozabad: चार लाख से अधिक के बकायेदारों के खिलाफ राजस्व टीम ने की कार्रवाई, चार को राजस्व हवालात में किया बंद

जिले में डीएम रवि रंजन के निर्देश पर चार लाख से ऊपर के बकायेदारों पर सख्ती शुरू कर दी गई है। शनिवार को राजस्व विभाग ने तहसील क्षेत्र के चार लाख रुपये से अधिक के बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई की। टीम ने चार बड़े बकायेदारों को पकड़कर राजस्व हवालात में डाल दिया। टीम ने यह कार्रवाई शिकोहाबाद तहसील क्षेत्र में की। एसडीएम शिव ध्यान पांडेय ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम ने चार बड़े बकाएदारों को पकड़कर राजस्व हवालात में बंद किया है। पकड़े गये विद्युतदेय के बकायेदारों में हरीसिंह निवासी निकाऊ खैरगढ़ जिन पर 416396 रुपये और ब्याज है। वहीं बैंक देय इंडियन बैंक के बाकीदार सुघर सिंह निवासी बैरनी सनोरा पर 477273 रुपये के अतिरिक्त ब्याज है। एलडीबी बैंक के बाकीदार भानुप्रताप सिंह निवासी आरापुर पर 305940 रुपये और ब्याज तथा बैंक देय दिवारीलाल निवासी सांखिनी पर 485746 रुपये और ब्याज तथा तहसील का 10 प्रतिशत की वसूली है। उन्होंने बताया कि इन चारों बकाएदारों को पकड़ कर राजस्व हवालात में डाला गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 20:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad: चार लाख से अधिक के बकायेदारों के खिलाफ राजस्व टीम ने की कार्रवाई, चार को राजस्व हवालात में किया बंद #CityStates #Firozabad #Mathura #MathuraPolice #SubahSamachar