Kullu News: ढोल-नगाड़ों की स्वरलहरियों से गूंजी धार्मिक नगरी मणिकर्ण
लाव-लश्कर के साथ मणिकर्ण पहुंचे बिजली महादेव और माहुटी नागराम मंदिर में आज होगा भागवान राम से भव्य देव मिलनसंवाद न्यूज एजेंसीखराहल (कुल्लू)। शाही स्नान के लिए निकले घाटी के अधिष्ठाता देवता बिजली महादेव और माहुटी नाग लाव-लश्कर के साथ मणिकर्ण पहुंच गए हैं। मंगलवार शाम को देवता बिजली महादेव और माहुटी नाग लाव-लश्कर के साथ मणिकर्ण पहुंचे। इस दौरान धार्मिक नगरी मणिकर्ण ढोल-नगाड़ों, नरसिंगे, करनालों की स्वरलहरियों से गूंज उठी। बिजली महादेव और माहुटी नाग के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। गौर रहे कि देवता बिजली महादेव और माहुटी नाग मणिकर्ण में शाही स्नान के लिए निकले हैं। देवता 4 दिसंबर को देवविधि के साथ शाही स्नान करेंगे। इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे। इससे पहले मंगलवार सुबह देवता बिजली महादेव और माहुटी नाग की जरी में देव वाद्ययंत्रों की धुनों के बीच पूजा हुई। पूजा के बाद श्रद्धालुओं का दर्शन के लिए आने का सिलसिला शुरू हुआ। इसके बाद देवता बिजली महादेव और माहुटी नाग देवलुओं के साथ मणिकर्ण की ओर रवाना हुए। देवताओं के दर्शनों के लिए जगह-जगह पर श्रद्धालु उमड़े। देवताओं का श्रद्धालुओं ने फूलमालाओं के साथ स्वागत किया। देवता बिजली महादेव के काफी अधिक संख्या में देवलु भी गए हैं। हारियानों में देवता बिजली महादेव और माहुटी नाग के शाही स्नान को लेकर खुशी की लहर है। बुधवार को राम मंदिर में श्रीरामचंद्र से भव्य देवमिलन होगा। मणिकर्ण में शाही स्नान की परंपरा का निर्वहन करने के बाद देवता बिजली महादेव और देवता माहुटी नाग देवालय की ओर रवाना होंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 02, 2025, 17:17 IST
Kullu News: ढोल-नगाड़ों की स्वरलहरियों से गूंजी धार्मिक नगरी मणिकर्ण #TheReligiousCityOfManikaranResonatedWithTheSoundOfDrums. #SubahSamachar
