Chandigarh-Haryana News: लोक सेवा आयोग ने घोषित किया परिणाम, अभ्यर्थियों ने सवाल उठाते किया मुख्यालय पर प्रदर्शन
-असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी विषय के अभ्यर्थियों का आरोप, 151 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण करके साक्षात्कार के लिए बुलाया -नियमानुसार दोगुने अभ्यर्थियों को बुलाना था, मुख्यालय के बाहर परिसर में लेटकर और हाथ जोड़कर किया प्रदर्शनअमर उजाला ब्यूरो,चंडीगढ़। हरियाणा लोक सेवा आयोग की तरफ से दो दिन पहले घोषित अंग्रेजी विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर (काॅलेज कैडर) के विषय ज्ञान परीक्षा के घोषित परिणाम पर अभ्यर्थियों ने सवाल उठाए हैं। शुक्रवार को पंचकूला स्थित आयोग के मुख्यालय में विभिन्न जिलों व दूसरे राज्यों से अभ्यर्थी पहुंचे। अभ्यर्थियों का आरोप है कि उत्तीर्ण होने के लिए जो 35 प्रतिशत लाने की अनिवार्यता थी जिनमें केवल 151 ही अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इस प्रकरण में निष्पक्षता से जांच की मांग को लेकर मुख्यालय पर पहुंचकर अभ्यर्थियों ने मुख्यालय के बाहर परिसर में लेट गए और हाथ जोड़कर न्याय की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। यह भी चेतावनी दी है कि न्याय नहीं मिला तो कोर्ट जाएंगे।विभिन्न जिलों से पहुंचे अभ्यर्थियों ने आयोग के चेयरमैन आलोक वर्मा से मुलाकात की मांग की लेकिन देरी को लेकर अभ्यर्थी भड़क गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। अभ्यर्थियों की नाराजगी तो देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा। इसके बाद आयोग के सचिव मुकेश आहूजा से मुलाकात करके समस्या बताई। सोनीपत से पहुंचे जसमिंदर, गोहाना के विकास, भिवानी के प्रमोद कुमार आदि ने बताया कि हरियाणा लोक सेवा आयोग ने उच्च शिक्षा विभाग में अंग्रेजी के असिस्टेंट प्रोफेसर के 613 पदों के 17 अगस्त को पहली परीक्षा का आयोजन किया था। परीक्षा में 4396 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 8 जून को विषय ज्ञान परीक्षा (मुख्य परीक्षा) का आयोजन किया गया। इसमें करीब 2143 अभ्यर्थी शामिल हुए। 4 दिसंबर को परिणाम घोषित किया गया तो केवल 151 अभ्यर्थियों को 16 दिसंबर को दस्तावेजों की जांच के लिए बुलाया गया है। इसी प्रक्रिया के बाद साक्षात्कार होगा। वहीं, आयोग के चेयरमैन आलोक वर्मा का कहना है कि परीक्षा की प्रक्रिया अभी जारी है। परीक्षा निष्पक्षता से हुई है और कोई त्रुटि नहीं हुई है। प्रत्येक प्रक्रिया के बाद पूरा ब्योरा तुरंत ही सार्वजनिक कर दिया जाता है। ---------अभ्यर्थियों ने उठाए सवाल, कहा क्या नेट-जेआरएफ वाले भी योग्य नहींकैथल से पहुंचे अमन कुमार, जींद के रवि तूर, रोहतक की मोनिका, दिल्ली के कृष्ण आदि ने बताया कि नियमानुसार पदों की तुलना में दोगुने अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाना चाहिए था। जो भी अभ्यर्थी थे उन्होंने 150 अंकों की परीक्षा दी और परीक्षा के दाैरान कुल 15 प्रश्न लिखने थे। कुल 150 में से पास होने के लिए 52.5 अंक लाने थे, जोकि कुल 35 प्रतिशत अंक होते। विषय ज्ञान परीक्षा का परिणाम सामने आया तो पदों से बेहद कम यानी केवल 151 ही अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 19:28 IST
Chandigarh-Haryana News: लोक सेवा आयोग ने घोषित किया परिणाम, अभ्यर्थियों ने सवाल उठाते किया मुख्यालय पर प्रदर्शन #ThePublicServiceCommissionDeclaredTheResults #AndCandidatesProtestedAtTheHeadquarters #RaisingQuestions. #HaryanaNews #SubahSamachar
