अंकिता के परिवार को न्याय मिलने तक जारी रहेगा आंदोलन : नवप्रभात
- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में पहुंच हरबर्टपुर में निकाली पद-यात्रा- प्रदेश भाजपा सरकार का पुतला भी जलायासंवाद न्यूज एजेंसीहरबर्टपुर। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बस अड्डे से हरबर्टपुर चौक तक पद-यात्रा निकाली। उन्होंने अंकिता हत्याकांड की साजिश में शामिल लोगों के नाम उजागर करने व उसके परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात ने कहा जब तक अंकिता के परिवार को न्याय नहीं मिल जाता आंदोलन जारी रहेगा। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा अंकिता उत्तराखंड की बेटी थी उसके कातिलों को हर स्थिति में फांसी की सजा तक पहुंचाना होगा। इसके लिए कांग्रेस को जिस प्रकार का भी आंदोलन करना पड़ेगा उसके लिए पार्टी तैयार है। कहा सरकार अपने बचाव के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है, लेकिन सीबीआई जांच से बच रही है। उन्होंने कहा अंकिता की हत्या की साजिश में शामिल वीआईपी का नाम सरकार को उजागर करना ही होगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार के हर प्रकार के दमन का सामना करते हुए उसके परिवार को न्याय मिलने तक आंदोलन करते रहेंगे। कार्यकर्ताओं ने हरबर्टपुर चौक पर सरकार का पुतला भी जलायाइस दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संजय किशोर, विकासनगर पालिका के अध्यक्ष धीरज बॉबी नौटियाल, रूपा शर्मा, सुनीता बिष्ट, संजय जैन, डिंपल सिंह, मधु कपिल, पिंकी रोहिला, मोहित बिष्ट, अभिनव ठाकुर, आशीष पुंडीर, फुरकान अली, नीरज रोहिला, सभासद मोहन राठौर, सुमन लता, जितेंद्र रावत, पम्मी देवी, राजीव शर्मा आदि उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 19:13 IST
अंकिता के परिवार को न्याय मिलने तक जारी रहेगा आंदोलन : नवप्रभात #TheProtestWillContinueUntilAnkita'sFamilyGetsJustice:Navprabhat #SubahSamachar
