Hamirpur (Himachal) News: आईटीआई लंबलू में तीन नए ट्रेड शुरू करने के प्रस्ताव को नहीं मिली स्वीकृति

हमीरपुर। आईटीआई लंबलू में तीन नए ट्रेड शुरू करने के लिए आईटीआई प्रशासन ने 2023 में सरकार को प्रस्ताव भेजा है। नए ट्रेड में कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक (कोपा), सोलर तकनीशियन और ड्राफ्टमैन सिविल शामिल हैं। इन ट्रेडों को शुरू करने के लिए अध्यापकों के पदों को सृजत करने का प्रस्ताव भी सरकार को भेजा है। दस पदों के प्रस्ताव में आठ अध्यापकों के, दो सीनियर असिस्टेंट सहित अन्य पद शामिल हैं। ट्रेड को शुरू करने के साथ-साथ पदों को सृजत करने के प्रस्ताव को अभी स्वीकृति नहीं मिली है। वर्तमान में आईटीआई में चार ट्रेड चल रहे हैं। इन ट्रेड में फीटर, मोटर मेकेनिक, इलेक्ट्रिशियन और पंप ऑपरेटर कम मेकेनिक शामिल हैं। आईटीआई में पिछले लंबे समय से क्लर्क सहित एक शिक्षक (इंस्ट्रक्टर) का पद खाली चल रहा है। आईटीआई में क्लर्क का एक पद सृजत है जो पिछले तीन सालों से रिक्त है। आईटीआई में प्रधानाचार्य/उपप्रधानाचार्य सहित 11 पद सृजत हैं, जिसमें नौ भरे हैं। आईटीआई लंबलू में विभिन्न श्रेणियों के 11 पद सृजत हैं, जिनमें नौ भरे हैं और दो खाली हैं। तीन नए ट्रेड शुरू करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है। इसके अलावा दस पदों को सृजत करने का प्रस्ताव भी भेजा है।-अनिल पठानिया, प्रधानाचार्य, आईटीआई लंबलू

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 22, 2025, 17:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: आईटीआई लंबलू में तीन नए ट्रेड शुरू करने के प्रस्ताव को नहीं मिली स्वीकृति #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar