Meerut News: वार्डों में आधार कार्ड शिविर लगाएगा डाक विभाग
मेरठ। डाक विभाग छात्रों के साथ ही आम लोगों के लिए अलग-अलग वार्डों में आधार कार्ड शिविर लगाएगा। इसमें सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक आधार बायोमेट्रिक पंजीकरण, पुराने आधार कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और फोटो आदि में सुधार किया जाएगा। सीनियर पोस्टमास्टर कृष्ण चंद्र ने बताया कि 19 नवंबर को वार्ड 51 में साबुन गोदाम में पार्षद राजेंद्र उपाध्याय के आवास पर शिविर लगेगा। इसके साथ ही 21 नवंबर को वार्ड 43 के ब्रह्मपुरी में पूर्वी पार्षद सारिका के आवास पर, 26 को वार्ड 34 में शिव शक्ति नगर में पार्षद राजकुमार गुप्ता के आवास पर शिविर लगाए जाएंगे। वहीं, 28 नवंबर को वार्ड छह के मोहकमपुर से पार्षद राजकुमार गुप्ता ने बताया कि यहां शिव पंचायत मंदिर पर शिविर लगेगा। शिविरों में दो कर्मचारी मौजूद रहेंगे। इनमें एक ऑपरेटर और दूसरा कागजों की वेरिफिकेशन के लिए होगा। लोगों से अपील की गई है कि वे अपने आधार से जुड़ीं समस्याएं दूर करने के लिए अपने पास जरूरी दस्तावेज रखें। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 17:59 IST
Meerut News: वार्डों में आधार कार्ड शिविर लगाएगा डाक विभाग #Aadhar #Jaega #Ward #Councilor #People #Card #November #Housing #SubahSamachar
