Bareilly News: बरेली जोन के 3,554 पुलिस पेंशनरों की समस्या का होगा समाधान

बरेली। एडीजी रमित शर्मा ने जोन कार्यालय में गोष्ठी कर नौ जिलों के पुलिस पेंशनरों की समस्याओं की समीक्षा की। सभी जिलों के नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पेंशनरों की शिकायतों, लंबित प्रकरणों एवं भुगतान संबंधी मुद्दों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। अनावश्यक देरी पर कार्रवाई की चेतावनी दी। सभी जिलों की पेंशनर्स कमेटी के अध्यक्षों ने जो प्रतिवेदन दिए, उनका परीक्षण किया। पेंशनरों से फोन कॉल या बैठक के माध्यम से संवाद बनाए रखने, जरूरत पर उनके घर जाकर समस्या सुनने की बात कही। पुलिस लाइन एवं जिला स्तर पर ही पेंशनरों से संबंधित कार्यों का मूल्यांकन, हर माह होने वाली अपराध गोष्ठी में पुलिस पेंशनरों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति आदि का निस्तारण करने की हिदायत दी। वर्तमान में बरेली जोन में पुलिस पेंशनर्स कार्यकारिणी संस्थान में लगभग 3,554 पेंशनर हैं। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 02, 2025, 03:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: बरेली जोन के 3,554 पुलिस पेंशनरों की समस्या का होगा समाधान #TheProblemOf3 #554PolicePensionersOfBareillyZoneWillBeSolved. #SubahSamachar