Agra News: उम्मीदों का दबाव दीप्ति पर भारी, यूपी वॉरियर्स को शुरुआती झटका
आगरा। महिला प्रीमियर लीग के अपने शुरुआती मुकाबले में उत्तर प्रदेश वॉरियर्स को गुजरात जायंट्स के खिलाफ 10 रन से हार का सामना करना पड़ा। नवी मुंबई में शनिवार को खेले गए मुकाबले में आगरा की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन भारी अपेक्षाओं के बोझ से वो अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे सकीं।गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 162 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स की शुरुआत संतुलित रही, लेकिन बीच के ओवरों में लगातार विकेट गिरने से टीम दबाव में आ गई। टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 152 रन ही बना सकी और मुकाबला 10 रन से गंवा बैठी। इस मैच में दीप्ति शर्मा का दिन अच्छा नहीं रहा। वह कोई विकेट नहीं ले सकीं। बल्लेबाजी में भी सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गईं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2026, 02:45 IST
Agra News: उम्मीदों का दबाव दीप्ति पर भारी, यूपी वॉरियर्स को शुरुआती झटका #ThePressureOfExpectationsWeighsHeavilyOnDeepti #UPWarriorsSufferAnEarlySetback #SubahSamachar
