Hamirpur (Himachal) News: जिले के 82 प्राथमिक स्कूलों में जेबीटी शिक्षकों के पद रिक्त
हमीरपुर। जिले के 82 प्राथमिक स्कूलों में नौनिहाल बिना शिक्षकों के पढ़ाई करने को मजबूर हैं। स्कूलों में प्रतिनियुक्ति व अन्य स्टाफ पर अतिरिक्त कार्यभार देकर कार्य चलाया जा रहा है। जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई लगातार प्रभावित हो रही है। जिला में 403 प्राथमिक पाठशालाएं हैं। जिनमें जेबीटी, मुख्य शिक्षकों और केंद्रीय मुख्य शिक्षकों के कुल 1121 पद स्वीकृत हैं। शिक्षा विभाग की ओर से 1121 में से केवल 1039 पदों पर ही शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। प्राथमिक स्कूलों में 82 जेबीटी, 30 मुख्य शिक्षक और 25 केंद्रीय मुख्य शिक्षकों के पद रिक्त हैं।पदों के रिक्त होने से स्कूलों में कार्यरत अन्य शिक्षकों को प्री-प्राइमरी से पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षण कार्य के अलावा स्कूलों में मिड-डे-मील की व्यवस्था भी देखनी पड़ रही है। अभिभावकों राकेश कुमार, प्रदीप कुमार, रोशनी देवी, कमलेश कुमारी, रचना कुमारी, सुमन लता, सपना देवी, तारा ठाकुर आदि ने कहा कि नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 में उन्होंने सरकारी स्कूलों में आधुनिक सुविधाएं देखकर विद्यार्थियों को दाखिल करवाया है। अब सरकारी स्कूलों में रिक्त शिक्षकों के पदों ने उनकी चिंता बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में शिक्षकों के पद रिक्त होने से विद्यार्थियों को स्कूलों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रही है। इसी के चलते उन्होंने शिक्षा विभाग से रिक्त पदों को भरने की मांग की है।किस शिक्षा खंड में कितने पद रिक्तब्लॉकजेबीटीएचटीसीएचटीसुजानपुर100202भोरंज200206बिझड़ी201904नादौन050503हमीरपुर150106गलोड़120104कुल रिक्त823025प्राथमिक स्कूलों में रिक्त पदों के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया गया है। निदेशालय को रिपोर्ट भेजी गई है। शीघ्र ही रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति हो जाएगी। रिक्त पदों वाले स्कूलों में अन्य जगह से शिक्षक तैनात किए गए हैं ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो।-कमल किशोर, उपनिदेशक, प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 17:31 IST
Hamirpur (Himachal) News: जिले के 82 प्राथमिक स्कूलों में जेबीटी शिक्षकों के पद रिक्त #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar