Hamirpur (Himachal) News: नादौन अस्पताल में चर्म रोग विशेषज्ञ का पद दो साल से रिक्त

कांगू (नादौन)। नादौन अस्पताल में चर्म रोग विशेषज्ञ का पद दो सालों से रिक्त है। इस कारण चर्म रोग के मरीजों को हमीरपुर मेडिकल कॉलेज की दौड़ लगानी पड़ रही है। इसके अलावा चर्म रोग मरीजों को स्वास्थ्य लाभ के लिए निजी स्वास्थ्य संस्थानों का भी रुख करना पड़ रहा है। नादौन अस्पताल में दैनिक ओपीडी 200 से अधिक होती है। यहां पर चर्म रोग विशेषज्ञ की दरकार है। मरीजों के मुताबिक अस्पताल प्रशासन से चर्म रोग विशेषज्ञ का पद भरने के लिए कई बार गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन कोई भी सकरात्मक पहल नहीं हुई है। उधर बीएमओ नादौन डॉ. केके शर्मा ने कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति करने के लिए सरकार को समय-समय पर पत्र भेजा जाता है। अस्पताल में मरीजों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द ही नादौन अस्पताल में चर्म रोग विशेषज्ञ का पद भर लिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 01, 2025, 18:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: नादौन अस्पताल में चर्म रोग विशेषज्ञ का पद दो साल से रिक्त #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar