Meerut News: पदक जीतकर लौटे खिलाड़ी को सम्मानित किया

फलावदा। स्कूल गेम्स अचीवर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से हरिद्वार में राष्ट्रीय प्रतियोगिता हुई। इसमें फलावदा निवासी सैफ रिजवी ने कबड्डी चैंपियनशिप में दूसरा स्थान पाकर रजत पदक हासिल किया। शुक्रवार को कांग्रेस नेता सैय्यद रिहानुद्दीन ने सैफ रिजवी की जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह से मुलाकात कराई। डीएम ने सैफ रिजवी को प्रोत्साहित कर सम्मानित किया। इसके साथ ही भविष्य में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। सैय्यद रिहानुद्दीन ने मांग की है कि राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न स्पर्धाओं के निशानेबाजों को आर्म्स लाइसेंस उपलब्ध कराएं और जरूरतमंद खिलाड़ियों को जिला स्तर से आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाए। सैय्यद रिहानुद्दीन पूर्व अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज हैं। वह नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के आजीवन सदस्य व जिला मेरठ राइफल एसोसिएशन के भी सदस्य हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2026, 17:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: पदक जीतकर लौटे खिलाड़ी को सम्मानित किया #ThePlayerWhoReturnedAfterWinningTheMedalWasHonored #SubahSamachar