Barmer News: बाड़मेर कलेक्ट्रेट में हादसा, राजस्व शाखा के कमरे की छत का प्लास्टर भरभराकर गिरा; एडवोकेट घायल

बाड़मेर में सोमवार शाम कलेक्ट्रेट परिसर में बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब राजस्व शाखा के एक कमरे की छत का प्लास्टर भरभराकर नीचे गिर गया। हादसे के समय कमरे में वकील समेत पांच लोग मौजूद थे। गनीमत रही कि पंखा चल रहा था, जिससे मलबा बिखर गया और किसी के सिर पर नहीं गिरा। हालांकि एक एडवोकेट के हाथ की उंगली में चोट लग गई। यह भी पढ़ें-Rajsamand News:नाथद्वारा में मोबाइल छिनैती करते पकड़ में आया युवक, महिला ने थप्पड़ों से सिखाया सबक अचानक गिरी छत, मचा हड़कंप जानकारी के मुताबिक, घटना शाम के समय हुई, जब एडवोकेट नरेश छाजेड़ अपने राजस्व संबंधी कार्य के लिए शाखा के कर्मचारी टील सिंह से मिलने पहुंचे थे। वे कुर्सी पर बैठे ही थे कि अचानक छत से बड़ा हिस्सा नीचे गिरने लगा। पंखे से टकराकर मलबा चारों ओर बिखर गया, जिससे गंभीर चोट से बचाव हो गया। हादसे के बाद वहां मौजूद कर्मचारी और वकील तुरंत कमरे से बाहर निकल गए। एडीएम मौके पर पहुंचे, कमरे को किया सील सूचना मिलते ही अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली। उन्होंने तुरंत कमरे को बंद करने और जल्द मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। साथ ही पूरे कलेक्ट्रेट परिसर की जांच के लिए कमेटी बनाने की घोषणा की, ताकि कमजोर हिस्सों की पहचान कर उन्हें समय पर दुरुस्त किया जा सके। यह भी पढ़ें-Rajsamand News:मार्बल रॉयल्टी बढ़ोतरी पर व्यापारी भड़के, खदान से मार्बल खरीदना बंद करने की दी चेतावनी बारिश से कमजोर हुई पुरानी छत एडीएम चांदावत ने बताया कि राजस्व शाखा की छत पुरानी हो चुकी है और हाल की बारिश के कारण कमजोर होकर गिर गई। इस हादसे में कोई गंभीर घायल नहीं हुआ, लेकिन एहतियातन पूरे परिसर की संरचनात्मक जांच करवाई जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 19:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Barmer News: बाड़मेर कलेक्ट्रेट में हादसा, राजस्व शाखा के कमरे की छत का प्लास्टर भरभराकर गिरा; एडवोकेट घायल #CityStates #Barmer #Rajasthan #BarmerNews #RajsthanNews #RajasthanHindiNews #RajasthanNewsToday #BarmerHindiNews #AccidentInBarmerCollectorate #RoofOfRevenueBranchRoomCollapses #RoofPlasterFalls #SubahSamachar