Fact Check: झूठी है आप नेता गोपाल इटालिया के साथ रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले शख्स की तस्वीर, पढ़ें पड़ताल
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार को एक युवक ने हमला कर दिया। ये घटना तब हुई, जब वे सीएम आवास में जनसुनवाई कर रही थीं। जनसुनवाई के दौरान आरोपी ने सीएम को कुछ कागज दिए। इसके बाद वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा। आरोप है कि इसी दौरान उसने मुख्यमंत्री पर हमला कर दिया। इसके साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया। शुरुआती जानकारी में सामने आया था कि हमलावर ने सीएम को थप्पड़ मारा, हालांकि दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस तरह के दावों का खंडन किया है। आरोपी की पहचान राजेश सकारिया के रूप में हुई है, जो गुजरात के राजकोट का रहने वाला है। इसी बीच सोशल मीडिया पर आप नेता गोपाल इटालिया के साथ आरोपी की तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि रेखा गुप्ता पर हमला करने वाला व्यक्ति का आप नेता के साथ संपर्क में था। अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि वायरल तस्वीर एआई से बनाई गई है। क्या है दावा सोशल मीडिया पर गोपाल इटालिया के साथ रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले व्यक्ति की तस्वीर वायरल हो रही है। भाजपा नेता हरीश खुराना (@HarishKhuranna) ने एक्स पर लिखा “जिसका शक था वही हुआ।अरविंद केजरीवाल के खास गोपाल इटालिया के साथ फोटो बहुत कुछ कह रही है। यानी आज हुए रेखा गुप्ता जी के ऊपर हुए हमले का कनेक्शन आम आदमी पार्टी से जुड़ता है ऐसा साफ नजर आ रहा है। इस फोटो की सच्चाई केजरीवाल जी बताएं केजरीवाल जी प्लीज एक्सप्लेन “यह रिश्ता क्या कहलाता है” गजब।“ पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं। इसी तरह के कई अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। पड़ताल हमने दावे की पड़ताल करने के लिए तस्वीर को गूगल इमेज सर्चइंजन पर रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमेंगोपाल इटालिया के फेसबुक अकाउंट पर वायरल तस्वीर से मिलता-जुलताएक वीडियो मिला। यह वीडियो 2 अगस्त 2025 को साझा किया गया था। वीडियो में हमें गोपाल इटालिया के साथ कोई और व्यक्ति नजर आ रहा है। आगे की पड़ताल में हमें गोपाल इटालिया की एक पोस्ट मिली। यह पोस्ट 20 अगस्त 2025 को साझा की गई है। पोस्ट में गोपाल इटालिया ने वायरल तस्वीर को फर्जी बताया है। उन्होंने लिखा हरीश खुराना जी, आप की खुद की तो किसी ट्रोलर से ज्यादा इज्जत है नहीं, लेकिन ऐसी घटिया हरकत करने से पहले अपने पिताजी मदनलाल जी की इज्जत की तो परवाह कर लेते दो रूपिये पर ट्वीट के हिसाब से काम कर रहे भाजपाई छुटभैये से भी निम्न स्तर के आप के कारनामे देखकर स्वर्गीय मदनलाल खुराना जी बहुत खुश हो रहे होंगे क्या अपने बेटे को छुटभैया ट्रोलर बने देख कर वो क्या सोच रहे होंगेविधायक बनने के बाद मुझे आप के जैसे घटिया ट्रोलर्स को एक्सप्लेन करना पड़ रहा है यह मेरे लिए भी दुर्भाग्य की बात है, लेकिन फिर भी यह देखो मेरे वीडियो से कुछ स्क्रीनशॉटस लेकर, उसे एडिट कर के आपने फर्जी फोटो पोस्ट किये है। सीएम का बेटा हो कर भी ऐसे घिनौने काम करने में आप को जरा सी भी शरम ना आयी” इसके बाद हमने वायरल तस्वीर को ध्यान से देखा। इस दौरान हमें तस्वीर में विसंगतियां दिखाई दीं। जैसे की फोटो की क्वालिटी ज्यादा थी, इसे जरूरत से ज्यादा ब्राइट किया गया था, जो कि आमतौर पर नहीं होता। यहां से हमें तस्वीर केएआई से बने होने का संदेहहुआ। तस्वीर की पड़ताल करने के लिए हमने हाइव एआई टूल का इस्तेमाल किया। टूल ने तस्वीर को 70.6 फीसदी एआई से बने होने की जानकारी दी। पड़ताल का नतीजा हमने अपनी पड़ताल में वायरल तस्वीर को एआई से निर्मित पाया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 20:01 IST
Fact Check: झूठी है आप नेता गोपाल इटालिया के साथ रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले शख्स की तस्वीर, पढ़ें पड़ताल #FactCheck #National #RekhaGuptaSlapped #RekhaGuptaAttack #AapConnection #RekhaGuptaNews #GopalItalia #GopalItaliaNews #CmRekhaGupta #RekhaGuptaSlappedInHindi #SubahSamachar