Shahjahanpur News: जांचे गए नामांकन पत्र, 24 को होगा मतदान

तिलहर तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव की सरगर्मियां बढ़ींसंवाद न्यूज एजेंसीतिलहर। वर्ष 2026-27 के लिए तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर मंगलवार को सभी पदों के लिए प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया पूरी कर ली गई। अब 24 जनवरी को मतदान होगा और उसी दिन मतगणना के बाद प्रत्याशियों के भाग्य फैसला हो जाएगा। शनिवार को जमा हुए नामांकन पत्रों की सोमवार को जांच प्रस्तावित थी, लेकिन इस बीच वरिष्ठ अधिवक्ता बहोरन लाल के आकस्मिक निधन के कारण यह प्रक्रिया स्थगित कर दी गई। नामांकन पत्रों की जांच के बाद पद वार प्रत्याशियों की स्थिति भी स्पष्ट हो गई है। अध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता जितेंद्र प्रताप सिंह और राजेश्वर सिंह तथा उपाध्यक्ष पद के लिए अरुण कुमार सिंह और उदय प्रताप सिंह के बीच सीधा मुकाबला तय है। महासचिव पद पर धर्मेंद्र पाल सिंह, महेंद्र कनौजिया, राहुल देव सागर, श्याम पाल राठौर और ज्ञानेंद्र प्रकाश शर्मा ने नामांकन कराया है। कोषाध्यक्ष पद के लिए महेश कुमार भारती, दिनेश कुमार सक्सेना और शिवकुमार सिंह चुनाव मैदान में हैं। इस दौरान कुछ पदों पर सिर्फ एक-एक नामांकन होने से निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है। उपाध्यक्ष के दो पदों पर सतपाल और इमरान अख्तर, संयुक्त सचिव के तीन पदों पर अंचित द्विवेदी, राघवेंद्र सिंह और जीवेंद्र सिंह तथा कनिष्ठ उपाध्यक्ष के दो पदों पर सुधीर कुमार और अवधेश कुमार के निर्विरोध निर्वाचन की अधिकृत घोषणा मतगणना के बाद की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 18:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: जांचे गए नामांकन पत्र, 24 को होगा मतदान #TheNominationPapersHaveBeenScrutinized;VotingWillTakePlaceOnThe24th. #SubahSamachar