Muzaffarnagar News: ठिठुरते हुए गुजरी रात, दिन में धूप खिली तो बनी बात

- अब तक के मौसम की सबसे ठंडी रात, खूब कंपकंपाते रहे लोगअमर उजाला ब्यूरोमुजफ्फरनगर। जिले में पहाड़ी क्षेत्रों जैसी ठंड से लोग ठिठुर रहे हैं। न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री तक गिर जाने के कारण सोमवार रात अब तक के मौसम की सबसे ठंडी रही। दिन निकलते ही धूप खिली तो लोगों को ठंड से राहत मिली।मौसम में लगातार बदलाव जारी है। दिन और रात का तापमान लगातार बदल रहा है। पाला पडऩे के कारण सोमवार रात नए साल की अब तक की सबसे ठंडी रात रही। लोग घरों में भी कंपकंपाते रहे। ठंड से बचाव के लिए शाम से ही सार्वजनिक स्थानों पर जगह-जगह अलाव के इंतजाम किए गए थे। मंगलवार को दिनभर धूप खिली तो अधिकतम तापमान 18.3 डिग्री तक पहुंच गया। धूप खिलने से लोगों को राहत मिली। तापमान में इस तरह बन रहा है उतार-चढ़ावतिथिअधिकतमन्यूनतम17 जनवरी18.3 डिग्री1.7 डिग्री16 जनवरी18.2 डिग्री4.3 डिग्री15 जनवरी17.4 डिग्री4.5 डिग्रीरात में बढ़ रही ठंड, दिन में मिल रही राहतपिछले तीन दिनों से रात के समय ठंडक बढ़ रही है, जबकि दिन में धूप खिलने से लोगों को सर्दी से राहत मिल रही है।फसलों को बचाने में लगे किसानभोपा। पाला पडऩे से सब्जी की फसलों को नुकसान हो सकता है। आलू और अन्य सब्जी उगाने वाले किसानों की चिंता बढ़ रही है।बाजार में बढ़ गई चहल-पहलदिन में धूप खिलने से बाजार में चहल-पहल बढ़ गई। सुबह से लेकर शाम तक ग्राहक बाजारों में अधिक संख्या में दिखाई दिए। रात होते ही जलाए गए अलावाशहर के शिव चौक समेत अन्य प्रमुख चौराहों पर मंगलवार देर रात तक अलाव जलते रहे। लोग ठंड से बचाव के उपाए करते हुए नजर आए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 00:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Muzaffarnagar News: ठिठुरते हुए गुजरी रात, दिन में धूप खिली तो बनी बात #TheNightPassedChillingly #ItBecameAMatterOfSunshineDuringTheDay #SubahSamachar