Mandi News: निर्माणाधीन नारला-मंडी फोरलेन की नई अलाइनमेंट से कई कस्बे बाहर
पधर (मंडी)। निर्माणाधीन नारला से मंडी फोरलेन की नई अलाइनमेंट से कई कस्बे बाहर होने से कस्बों का व्यापारिक महत्व समाप्त हो गया है। मोहड़धार, साहल, माणा, पाली, द्रंग, भटोग, पाखरी, महेड़, टांडू कस्बे पहले ही फोरलेन से बाहर हो गए हैं। नया फोरलेन बनने से सभी कस्बों का व्यापारिक महत्व लगभग समाप्त हो गया है। सभी कस्बों के रिहायशी मकान निर्माण की जद में आ गए हैं। व्यापारिक प्रतिष्ठान निर्माण की जद में आने से सैकड़ों लोगों को बेरोजगारी का दंश झेलना पड़ रहा है। फोरलेन निर्माण से छूटे कस्बों में अब डायवर्जन की समस्या व्यापारियों को सताने लगी है। फोरलेन की नई अलाइनमेंट पुराने राष्ट्रीय उच्चमार्ग से हटकर और ऊंचाई पर दी गई है। नारला कस्बा फोरलेन की जद में आ गया है। यहां के व्यापारी बेरोजगार होकर घर बैठ गए हैं। पधर का दूसरा बड़ा व्यापारिक कस्बा कुन्नू फोरलेन से बाहर हो गया है। इस कस्बे से होकर द्रंग, बसाही, कुफरी मार्ग और काॅलेज मार्ग जाता है। यहां के व्यापारियों ने बाजार को दोनों ओर से कनेक्टिविटी देने की मांग को लेकर आवाज बुलंद कर दी है। इस मुद्दे को लेकर लोगों ने फोरलेन निर्माण प्राधिकरण अधिकारी, एसडीएम पधर और एनएचएआई के परियोजना निदेशक को लिखित रूप से उठाया है।उधर, एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने बताया कि मामले को स्वीकृति के लिए एनएचएआई को भेज दिया है। फोरलेन बाजार से होकर कुफरी राजमार्ग जाता है। फोरलेन बनने के बाद बाजार और मार्ग को फोरलेन से कनेक्टिविटी दी जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 23:50 IST
Mandi News: निर्माणाधीन नारला-मंडी फोरलेन की नई अलाइनमेंट से कई कस्बे बाहर #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
