Ayodhya News: सम सेमेस्टर की बहु विकल्पीय परीक्षा प्रणाली पर होगा पुनर्विचार

अयोध्या। डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमों की सम सेमेस्टर की बहु विकल्पीय परीक्षा प्रणाली पर परीक्षा समिति की अगली बैठक में पुनर्विचार किया जाएगा। कुलपति ने आश्वासन दिया है कि शिक्षक और विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए निर्णय किया जाएगा। इसके बाद विश्वविद्यालय के संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने मंगलवार को प्रस्तावित आंदोलन स्थगित कर दिया। संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने सम सेमेस्टर की बहु विकल्पीय परीक्षा प्रणाली के विरोध में धरना-प्रदर्शन की तैयारी पूरी कर ली थी। इसके लिए अयोध्या समेत सात जिलों के 801 संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्य और शिक्षकों ने सामूहिक अवकाश भी ले लिया था। इस बीच कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह ने शिक्षक संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों को सोमवार रात वार्ता के लिए आमंत्रित किया। कौटिल्य प्रशासनिक भवन में कुलसचिव विनय कुमार सिंह और वित्त अधिकारी पूर्णेंदु शुक्ल की मौजूदगी में शिक्षक नेताओं की कुलपति से हुई वार्ता में कई मांगों पर सहमति बनी है। शिक्षक संघर्ष मोर्चा के संरक्षक डॉ. जनमेजय तिवारी और संयोजक प्रो. अमूल्य कुमार सिंह ने बताया कि वार्ता के दौरान कुलपति ने कहा कि परीक्षा संबंधी कार्यों के शिक्षकों के सभी लंबित भुगतान इसी महीने किए जाने के बाद ही इससे संबंधित अधिकारियों का वेतन दिया जाएगा। परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में शिक्षकों को समन्वयक और उप समनवयक बनाने पर भी कुलपति ने सहमति दे दी है। स्ववित्त पोषित शिक्षक डॉ. सूर्यनाथ मौर्य को परीक्षक बनाए जाने पर लगाई गई रोक पर पुनर्विचार किया जाएगा। इसी कड़ी में प्रायोगिक और मौखिकी परीक्षा व्यवस्था में शिक्षक संगठनों के साथ बैठक कर सुधार किया जाएगा। विभिन्न समितियों में शिक्षकों को शामिल किए जाने पर बनी सहमतिमीडिया प्रभारी डॉ. संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय की विभिन्न समितियों में शिक्षकों को शामिल किए जाने के साथ दैनिक व यात्रा भत्ता बढ़ाए जाने व मूल्यांकन में प्रति कॉपी पारिश्रमिक बढ़ाने पर भी कुलपति ने सहमति दी है। कुलपति से वार्ता के दौरान डॉ. आशीष प्रताप सिंह, स्ववित्तपोषित महाविद्यालय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अमित झा, उपाध्यक्ष डॉ. घनश्याम यादव, महामंत्री डॉ. अखिलेश्वर चौबे, संयुक्त मंत्री डॉ. आशुतोष पांडेय व कार्यकारिणी सदस्य सैयद जुल्फिकार हैदर शामिल रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 18:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ayodhya News: सम सेमेस्टर की बहु विकल्पीय परीक्षा प्रणाली पर होगा पुनर्विचार #TheMultipleChoiceExaminationSystemForEvenSemestersWillBeReconsidered #SubahSamachar