Rohtak News: विधायक ने सुभाष नगर में किया तीन गलियों के निर्माण का शुभारंभ
संवाद न्यूज एजेंसी रोहतक। नगर निगम के वार्ड 14 में शामिल सुभाष नगर में विधायक भारत भूषण बतरा ने नारियल फोड़कर यहां बनने वाली तीन गलियों के निर्माण का शुभारंभ किया। विधायक कोटे से यहां 45 लाख की लागत से तीन गलियां बनेंगी। सुभाष नगर रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने बताया कि इससे सुभाष नगर स्थिति यहां से गुजरने वाले तमाम लोगों को सुविधा मिलेगी। इससे पहले एसोसिएशन ने विधायक भारत भूषण बतरा का स्वागत भी किया और प्रसाद वितरण भी किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रधान प्रवीन सहगल, महासचिव कमल दुरेजा, उपप्रधान राजन मदान, शैलेंद्र शर्मा, सुरेंद्र सहगल, डॉ. सुशील जुनेजा, शशीकांत सहगल, अनुरोध शर्मा आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 02:52 IST
Rohtak News: विधायक ने सुभाष नगर में किया तीन गलियों के निर्माण का शुभारंभ #TheMLAInauguratedTheConstructionOfThreeStreetsInSubhashNagar. #SubahSamachar
