Kushinagar News: ग्राहक सेवा केंद्र में बदमाशों ने बोला धावा, महिला से लूटी 10 हजार नकदी, फायर करके भागे

कुशीनगर जिले के विशुनपुरा थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर कोठी बाजार में सोमवार बदमाशों ने पीएनबी के ग्राहक सेवा केंद्र में लूटपाट की। दोपहर करीब डेढ़ बजे ग्राहक सेवा केंद्र में घुसे बदमाशों ने असलहे के बल पर अंजाम दिया। एक महिला के हाथ से 10 नकदी छीनकर मैनेजर और महिला पर दो राउंड गोली दागी। आसपास के लोगों ने जुटने पर दो राउंड गोली चलाकर भागने लगे। इस दौरान बदमाशों का एक साथी पकड़ा गया। उसे हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है। आरोपी नेबुआ नौरंगिया विशुनपुरा गांव का बताया जा रहा है। मौके से एक पिस्टल, खोखा और कारतूस बरामद हुआ है। घटना से काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। दुदही कस्बा निवासी राजकुमार गुप्ता बैकुंठपुर कोठी बाजार में दुदही पीएनबी के ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करते हैं। वहां बैकुंठपुर कोठी निवासी अजय गौतम (21) मैनेजर हैं। सोमवार की सुबह बैंक से तीन लाख रुपये कैश लेकर मैनेजर ग्राहक सेवा केंद्र पर पहुंचे। दोपहर में करीब डेढ़ बजे दो सफेद अपाची से चार बदमाश ग्राहक सेवा केंद्र पर आए। चारों धड़धड़ाते हुए भीतर घुस गए। उस समय एक महिला 10 हजार रुपये जमा कराने पहुंची थीं। तीन बदमाशों ने ब्रांच मैनेजर और एक ने महिला पर असलहा तान दिया। महिला के हाथ में रखी नकदी छीनकर अपने पास रख ली। इस दौरान ब्रांच मैनेजर ने हिम्मत दिखाकर बदमाश के हाथ से असलहा छीनने की कोशिश की। गुत्थम गुत्था होने पर दूसरे बदमाश ने मैनेजर पर गोली चलाई, जिसमें वह बाल-बाल बच गए। तभी एक बदमाश ने मैनेजर को डराने के लिए महिला पर फायर झोंक दिया। गोली चलने पर आसपास के लोग जुटे तो बदमाशों ने भागने की कोशिश की। इस दौरान भाग रहे बदमाशों को पकड़ने के लिए बगल के दुकानदार जितेंद्र मद्देशिया ने हिम्मत दिखाई। जितेंद्र ने बाइक सवार एक बदमाश को दबोचने की कोशिश तो उसने तमंचे से फायर झोंक दिया। जितेंद्र के कंधे के ऊपर से गोली गुजर गई, फिर भी उन्होंने एक बदमाश को पकड़ लिया। तीन अन्य भाग गए। मौके पर कुल चार राउंड गोली चलने से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। पकड़े गए बदमाश का हाथ पैर बांधकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस जांच में जुटी है। एसपी ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। पीड़ितों के अलावा आसपास के लोगों से जानकारी ली। इस संबंध में एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि पकड़े गए बदमाश से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही उसके साथियों को पकड़ लिया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2023, 01:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kushinagar News: ग्राहक सेवा केंद्र में बदमाशों ने बोला धावा, महिला से लूटी 10 हजार नकदी, फायर करके भागे #CityStates #Kushinagar #FiredFourRoundsAndRanAway #CrimeNews #CrimeInKushinagar #KushinagarSamachar #कुशीनगरसमाचार #कुशीनगरताजासमाचार #TheMiscreantsRaidedTheCustomerServiceCenter #Looted10 #000CashFromTheWoman #SubahSamachar