Lucknow News: प्रभात चौराहा मोड़ के पास बदमाशों ने लूटी थी चेन
लखनऊ।कैफे संचालक अतुल कुमार जैन से प्रभात चौराहा मोड़ के पास बने एसबीआई के एटीएम और नवनिर्मित सरकारी कॉलोनी के बीच बदमाशों ने चेन लूटी थी। पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में एटीएम तक अतुल की स्कूटी बदमाशों की बाइक से पहले थी। वहीं, छुईयापुरवा चौराहा के पास एक ज्वैलर्स की दुकान की फुटेज में अतुल शोर मचाते हुए स्कूटी से बदमाशों का पीछा करते दिखे हैं। छानबीन में सामने आया है कि इसी के बाद कुर्सी रोड से कुछ दूर पहले बदमाशों ने अतुल की स्कूटी में लात मार दी थी। इसके बाद अतुल सड़क के किनारे हाफ डाले से टकरा गए थे, जिससे उनकी मौत हो गई थी। जांच में पता चला है कि घटना के बाद बाइक सवार बेहटा की ओर भागे थे। घटनास्थल से यह दूरी करीब 12 किमी है। इस दौरान बाइक की रफ्तार 80 से अधिक थी। बेहटा के बाद बदमाश किसान पथ पर चढ़ गए। सोमवार को पुलिस की कई टीमें किसान पथ के अलग-अलग रूट को सर्च करती दिखी। वहीं, बेहटा इलाके में भी लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। सोमवार को एडीसीपी पूर्वी व एसीपी गाजीपुर ने भी किसान पथ पहुंचकर जानकारी जुटाई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक लूट करने वाले बदमाशों के बारे में कुछ सुराग मिले हैं। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तारी कर लिया जाएगा। एसीपी गाजीपुर ए विक्रम सिंह का कहना है कि संदिग्ध बाइक सवार की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हैं। अब तक की फुटेज में संदिग्ध बीकेटी तक नजर आए हैं।यह है घटनाशनिवार को अपने मित्र की मां को जिम छोड़ने के बाद लौटते समय बाइक सवार बदमाशों ने अतुल जैन की चेन लूट ली थी। पीछा करने के दौरान बदमाशों ने उनकी स्कूटी में लात मार दी थी, जिससे अतुल की मौत हो गई थी। इस मामले में डीसीपी पूर्वी ने चौकी प्रभारी राम गोपाल यादव व हेड कांस्टेबल शिवकांत को निलंबित कर दिया था।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने की पीड़ित परिवार से मुलाकातकांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सोमवार को अतुल कुमार जैन के जानकीपुरम गार्डन स्थित घर पहुंचे। उन्होंने अतुल के पिता वीरेंद्र और भाई अभिषेक जैन से मिलकर अपनी संवेदना प्रकट की। अजय राय ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। अजय राय के साथ राजेश जायसवाल भी मौजूद थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 23, 2025, 02:51 IST
Lucknow News: प्रभात चौराहा मोड़ के पास बदमाशों ने लूटी थी चेन #TheMiscreantsHadLootedTheChainNearPrabhatChaurahaTurn #SubahSamachar