Delhi News: हादसे में घायल का मोबाइल और पर्स ले उड़ा बदमाश

नई दिल्ली। नंदनगरी इलाके में सड़क हादसे के बाद जमा भीड़ का फायदा उठाकर किसी ने घायल शख्स का पर्स और मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया। वहीं भीड़ के बीच ही आरोपी चालक भी वहां से भाग गया। पीड़ित विवेक कुमार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक सोनिया विहार निवासी विवेक कुमार 26 अक्तूबर को अपनी स्कूटी से दिलशाद गार्डन से सोनिया विहार जा रहे थे। नंद नगरी बस डिपो के पास पीछे से आ रही एक वैगन आर कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह स्कूटी समेत गिर गए। भीड़ का फायदा उठाकर किसी ने उनका मोबाइल फोन और पर्स ले लिया। आरोपी कार चालक ने अपना नाम संजय बताते हुए अस्पताल ले जाने को कहा। कुछ देर बाद भीड़ का फायदा उठाकर आरोपी चालक मौके पर कार छोड़कर वहां से भाग गया। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 19:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: हादसे में घायल का मोबाइल और पर्स ले उड़ा बदमाश #TheMiscreantStoleTheMobileAndPurseOfThePersonInjuredInTheAccident. #SubahSamachar