Meerut News: राज्य मंत्री ने कार्यकर्ताओं को एसआईआर के बारे में दी जानकारी

संवाद न्यूज एजेंसीमवाना। भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने कार्यकर्ताओं को एसआईआर के संबंध में जानकारी दी। बताया कि इससे सही व पात्र मतदाताओं को उनका मत डालने का अधिकार मिलेगा। साथ ही सूची दुरुस्त होगी।उत्सव मंडप मवाना में भाजपा द्वारा आयोजित हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का मतदाता पुनरीक्षण अभियान कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शिवकुमार राणा ने की। मुख्य अतिथि जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने कहा कि एसआईआर विशेष गहन पुनरीक्षण मतदाताओं के लिए अति आवश्यक है जिससे पात्र मतदाताओं को उनका मत डालने का अधिकार मिलेगा। साथ ही सूची दुरुस्त होगी। इसलिए सभी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने बूथ पर ध्यान देना होगा। जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा ने कहा कि हमें हर हाल में डबल वोट को सूची से हटवा कर केवल एक स्थान पर ही अपनी वोट रखनी होगी। यही सच्चा नागरिक होने की पहचान है। मत हम सब का अधिकार है इसलिए हमें अपने मत का सही इस्तेमाल करने के लिए हरसंभव प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर जिला महामंत्री अंकुर मुखिया, समीर चौहान, जिला मंत्री सुनील पोसवाल, गन्ना समिति अध्यक्ष विनोद भाटी, डाॅ. योगेश प्रधान, ब्लाक प्रमुख नितिन पोसवाल, पालिका अध्यक्ष अखिल कौशिक, सभी मंडलों के अध्यक्ष व पदाधिकारी उपस्थित रहे। उत्सवमंडपमेंआयोजितएसआईआरकार्यक्रममेंकार्यकर्ताओंकोजानकारीदेतेराज्यमंत्रीदिनेशखटीक

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 07, 2025, 20:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: राज्य मंत्री ने कार्यकर्ताओं को एसआईआर के बारे में दी जानकारी #TheMinisterOfStateInformedTheWorkersAboutSIR. #SubahSamachar