Meerut News: एमडी ने समस्याएं सुनकर मौके पर कराया समाधान
मेरठ। ऊर्जा भवन में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने बिजली उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनी। अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश देकर मौके पर ही अधिकांश समस्याओं का समाधान कराया। जनसुनवाई एवं विद्युत उपभोक्ता शिविर में एमडी के साथ ही पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रबंध निदेशक ने जनसुनवाई में पहुंचे उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनी। कई समस्याओं का संबंधित अफसरों को तलब करके मौके पर ही निस्तारण कराया। शिविर में निदेशक वाणिज्य संजय जैन, निदेशक तकनीकी एनके मिश्र, निदेशक वित्त स्वतंत्र कुमार तोमर, निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन आशु कालिया, मुख्य अभियंता मुनीश चोपड़ा, मुख्य अभियंता गुरजीत सिंह, अधीक्षण अभियंता मोहम्मद अरशद, अधिशासी अभियंता विपिन कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता सौरभ मंगला ने मेरठ के उपभोक्ताओं की समस्याओं का मौके भारी निस्तारण किया।एमडी ईशा दुहन ने बताया कि पांच अगस्त से अब तक 91 प्रतिशत आवेदनों का निस्तारण कर उपभोक्ताओं को त्वरित राहत प्रदान की गई है। अब तक कुल 566 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमे से 518 आवेदनों का समाधान गुणवत्तापूर्ण एवं शीघ्रता से किया। जबकि शेष लंबित आवेदनों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं। मंगलवार को मेरठ, बुलंदशहर, नोएडा, मुरादाबाद आदि जनपदों से कुल 42 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से सात आवेदनों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष 35 आवेदनों के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 19:39 IST
Meerut News: एमडी ने समस्याएं सुनकर मौके पर कराया समाधान #TheMDListenedToTheProblemsAndResolvedThemOnTheSpot. #SubahSamachar