Rohtak News: चार साहिबजादों की शहादत को किया याद
कलानौर। बाबा फतेह सिंह बाबा जोरावर सिंह शहीदी प्रदर्शनी ट्रस्ट रोहतक की ओर से वीरवार को कलानौर में वीर बाल दिवस मनाया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष सरदार मुकंद सिंह गिरधर ने गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादों के जीवन पर प्रकाश डाला व उनकी शहादत को याद किया। इस अवसर पर सरदार जितेंद्र सिंह ग्रंथी ने कलानौर स्थित पंचतीर्थी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को चार साहिबजादों के जीवन से शिक्षा लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के संरक्षक सरदार अधिवक्ता सरदार जोगिंदर सिंह धमीजा, उपाध्यक्ष संदीप प्रजापत, प्रिंसिपल विनय, स्कूल स्टाफ आदि उपस्थित रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2025, 02:39 IST
Rohtak News: चार साहिबजादों की शहादत को किया याद #TheMartyrdomOfTheFourSahibzadasWasRemembered. #SubahSamachar
