Noida News: कृष्ण जन्माष्टमी से पहले बाजारों में छाई रौनक
बाल गोपाल की पोशाकों, माखन-मटकी, बांसुरी की दुकानों पर ग्राहकों का लगा तांतामाई सिटी रिपोर्टर नोएडा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर नोएडा के बाजारों में इन दिनों खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। सेक्टर-18, अट्टा मार्केट, सेक्टर-50, 27, 49 और सेक्टर-5 के बाजारों में खरीदारों की भीड़ जुट रही है। सजावटी झांकियों, बाल गोपाल की पोशाकों, माखन-मटकी, बांसुरी, मुकुट और आभूषणों की दुकानों पर ग्राहकों का तांता लगा हुआ है।सेक्टर 18 स्थित चाइना मार्ट की संचालिका दीप्ति ने बताया, इस बार पारंपरिक सजावट के साथ-साथ थीम आधारित झांकी सामग्री की मांग भी काफी बढ़ी है। घरों और मंदिरों में झांकियां सजाने के लिए रंग-बिरंगी लाइटें, कृत्रिम फूलों की मालाएं, सजावटी पर्दे और पनघट के सेट खूब बिक रहे हैं। बच्चों के लिए राधा-कृष्ण की पोशाकें और पगड़ी की खरीदारी भी जोरों पर है। खरीदारी के साथ मिठाइयों की दुकानों पर भी रौनक बढ़ गई है। पेड़ा, माखन, मिश्री और पंजीरी की बिक्री में पिछले हफ्ते की तुलना में लगभग 30 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस की मुस्तैद दिखी। कई दुकानदारों ने सोमवार से दुकानें लगाना शुरू कर दिया है। वहीं अन्य व्यापारियों का कहना है कि जन्माष्टमी का पर्व पर यह भीड़ और बढ़ेगी और इस बार पिछले साल के मुकाबले बेहतर बिक्री होने की उम्मीद है। ---------सामान का नाम मूल्य (रुपये में)कान्हा की मूर्तियां 100 – 2,500झूला सेट 150 – 3500पोशाक 100 – 2000मुकुट, मोरपंख, आभूषण सेट 30 – 500बांसुरी (सजावटी) 20 – 150मटकी (छोटी-बड़ी) 50 – 500झालर और सजावट सामग्री 40 – 400कृत्रिम फूल मालाएं 30 – 200थाल सजावट 80 – 2000
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 21:24 IST
Noida News: कृष्ण जन्माष्टमी से पहले बाजारों में छाई रौनक #TheMarketsAreFullOfExcitementBeforeKrishnaJanmashtami #SubahSamachar