Shahjahanpur News: धर्मेंद्र जो प्यार छोड़ गए हैं, वह पीढ़ियों तक याद रहेगा

- बोले- इंडस्ट्री के साथ पूरी दुनिया ने खो दिया अनमोल रत्न- चार माह पहले फिल्म के मुहूर्त पर धर्मेंद्र से की थी मुलाकातसंवाद न्यूज एजेंसीशाहजहांपुर। बालीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र के साथ अभिनेता राजपाल यादव फिल्म में काम करने वाले थे। फिल्म के मुहूर्त पर करीब चार माह पहले उनकी मुलाकात उनसे हुई थी। दोनों ने काफी देर तक वार्ता भी की। सोमवार को धर्मेंद्र के निधन पर राजपाल यादव ने कहा कि इंडस्ट्री के साथ पूरी दुनिया ने एक अनमोल रतन खो दिया है। धर्मेंद्र जो प्यार छोड़ गए हैं, वह पीढ़ियों तक याद रहेगा।लोगों को हंसाने वाले अभिनेता राजपाल यादव धर्मेंद्र के निधन पर गमजदा हैं। उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र रील के साथ रियल में भी लोगों को प्रभावित करने वाले व्यक्ति थे। उनसे मुलाकात करने वाला व्यक्ति प्रभावित हो जाता था। चार महीने पहले ही फिल्म के मुहूर्त पर उनसे मुलाकात हुई, उनके साथ काम करने वाले थे। तब उनसे काफी अपनत्व मिला। दशकों से उन्होंने कला के साथ अपने विनम्र स्वभाव से सबका दिल जीता। हमने अपना सबसे मजबूत स्तंभ खो दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 14:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: धर्मेंद्र जो प्यार छोड़ गए हैं, वह पीढ़ियों तक याद रहेगा #'TheLoveDharmendraHasLeftBehindWillBeRememberedForGenerations' #SubahSamachar