छात्राओं ने उठाया कदम: अंबेडकरनगर में नौकरी से जिंदगी बदल जाएगी..इसी झांसे में घर छोड़ गईं छात्राएं

पीपीगंज थाना क्षेत्र से घर से लापता छात्राओं को गेस्ट हाउस संचालक ने अंबेडकरनगर में नौकरी दिलाकर जिंदगी बदल देने के ख्वाब दिखाए थे। इसी झांसे में आकर छात्राओं ने घर छोड़ दिया था। पुलिस को दोनों अंबेडकरनगर से मिलीं। मामले को लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं हैं। पुलिस ने पूछताछ और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर 19 वर्षीय छात्रा और गेस्ट हाउस संचालक मोहम्मद हनीस को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह कक्षा आठ में पढ़ने वाली 15 वर्षीय छात्रा कक्षा 10 की 19 वर्षीय छात्रा के साथ घर से स्कूल के लिए, लेकिन देर शाम तक नहीं लौटीं। परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद पीपीगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शनिवार को पुलिस टीम ने दोनों छात्राओं को अंबेडकरनगर जिले से खोज लिया। वहां एक गेस्ट हाउस में दोनों रुकी हुईं थीं। छापे के दौरान गेस्ट हाउस संचालक मोहम्मद हनीस पकड़ा गया था। पुलिस की पूछताछ में युवती ने बताया कि वह हनीस से पहले से परिचित थी। उसका दावा था कि कुछ माह पहले वह परिवार के साथ अंबेडकरनगर गई थी और उसी गेस्ट हाउस में रुकी थी। घर से निकलने के बाद उसने हनीस को फोन किया था, हनीस ने उन्हें अंबेडकरनगर में रिसीव किया। वहीं, सूत्रों का कहना है कि हनीस के कहने पर ही युवती किशोरी को बहला-फुसला कर अपने साथ ले गई थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 11:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




छात्राओं ने उठाया कदम: अंबेडकरनगर में नौकरी से जिंदगी बदल जाएगी..इसी झांसे में घर छोड़ गईं छात्राएं #CityStates #Gorakhpur #CityAndState #SubahSamachar