Hamirpur (Himachal) News: पीटीएफ के जिलाध्यक्ष समेत तीन शिक्षक नेताओं के तबादले की सूची तैयार
हमीरपुर। शिक्षक नेताओं के धरने के बीच हमीरपुर जिले के प्राथमिक शिक्षक संघ (पीटीएफ) के अध्यक्ष रजनीश कुमार समेत तीन के तबादले की सूची तैयार हो गई है। निदेशालय के निर्देशों पर उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर की ओर से तीन शिक्षकों की सूची निदेशालय को भेजी गई है। इसमें तबादले के लिए स्कूलों के नाम सुझाए गए हैं। तबादलों पर अंतिम मोहर निदेशालय की ओर से लगाई जाएगी। खास बात यह है कि ये शिक्षक पहली मई को शिमला में धरने पर बैठे थे। वहीं, विभाग की ओर से शिक्षक नेताओं के तबादले की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। प्राथमिक शिक्षक संघ ने विभाग के इस निर्णय का विरोध किया है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मुख्य शिक्षक रजनीश कुमार राजकीय प्राथमिक स्कूल धीरवीं में तैनात हैं, उनकी बिझड़ी के कियारा बाग स्कूल में तबादले की सिफारिश की गई है। इसके अलावा पीटीएफ जिला महासचिव मुख्य शिक्षक कुशल कुमार राजकीय प्राथमिक स्कूल क्वांत में तैनात हैं, उनकी बिझड़ी के नैण स्कूल में तबादले की सिफारिश की गई है। इसी तरह से पीटीएफ के कोषाध्यक्ष मुख्य शिक्षक बलवंत सिंह सुजानपुर के राजकीय प्राथमिक स्कूल लौंगणी में तैनात हैं, उनकी बिझड़ी के रोपा राजपूतां स्कूल में तबादले की सिफारिश की गई है।वहीं प्राथमिक शिक्षक संघ हमीरपुर के जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार का कहना है कि यह लोकतंत्र में आम जनमानस को मिले हकों का हनन है। एक निदेशालय के निर्णय से शिक्षकों के साथ शिक्षा की गुणवत्ता के लिए घातक होगा। दो निदेशालय के बावजूद कर्मचारियों की समस्याएं लंबित हैं, ऐसे में एक निदेशालय से इन समस्याओं का समाधान कैसे होगा। एक निदेशालय से क्या फायदा होगा, इसका जवाब नहीं दिया जा रहा है। यह प्राथमिक विंग को खत्म करने की साजिश है। इस निर्णय का विरोध जारी रहेगा। इस निर्णय से जेबीटी का प्रमोशन चैनल प्रभावित होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 01, 2025, 19:05 IST
Hamirpur (Himachal) News: पीटीएफ के जिलाध्यक्ष समेत तीन शिक्षक नेताओं के तबादले की सूची तैयार #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar