Gurugram News: लाइब्रेरी का होगा सौंदर्यीकरण

यमुना सिटी/जेवर (संवाद)। जेवर बार एसोसिएशन परिसर स्थित लाइब्रेरी के सौंदर्यीकरण की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इस कार्य पर करीब 21 लाख रुपये की लागत आएगी। लंबे समय से अधिवक्ताओं की ओर लाइब्रेरी को आधुनिक और सुविधायुक्त बनाने की मांग की जाती रही है। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने अधिवक्ताओं की मांग को गंभीरता से लेते हुए विधायक निधि से कार्य कराए जाने का भरोसा दिया है। लाइब्रेरी के साथ-साथ पिंक शौचालय, वाटर कूलर और स्ट्रीट लाइट जैसी सुविधाओं का भी सौंदर्यीकरण और निर्माण कराया जाएगा। बार एसोसिएशन पदाधिकारियों ने बताया कि सौंदर्यीकरण के बाद लाइब्रेरी में अध्ययन के लिए बेहतर वातावरण मिलेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 18:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: लाइब्रेरी का होगा सौंदर्यीकरण #TheLibraryWillBeBeautified. #SubahSamachar