Una News: टैक्स ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की अंतिम तिथि अब 10 दिसंबर तक

संवाद न्यूज एजेंसी चकसराय (ऊना)। आयकर विभाग ने करदाताओं, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और टैक्स प्रैक्टिशनर्स को बड़ी राहत देते हुए टैक्स ऑडिट रिपोर्ट (टीएआर) जमा करने की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है। अब आकलन वर्ष 2025-26 के लिए टैक्स ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की नई अंतिम तिथि 10 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है। पहले यह तिथि 30 सितंबर 2025 थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 31 अक्तूबर 2025 किया गया था। इसी के साथ इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने की अंतिम तिथि भी बढ़ा दी गई है। अब संबंधित करदाता 10 दिसंबर 2025 तक अपना रिटर्न दाखिल कर सकेंगे। तिथि बढ़ाए जाने के इस फैसले पर इनकम टैक्स बार एसोसिएशन ऊना के पदाधिकारियों हरी नारायण चीटू, रविंद्र कुमार शर्मा, शिव दत्त एवं अन्य सदस्यों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और सीबीडीटी का आभार व्यक्त किया है। उनका कहना है कि अक्तूबर माह में नवरात्र, दशहरा और दीपावली जैसे प्रमुख त्योहारों के चलते व्यापारी वर्ग अत्यधिक व्यस्त रहता है। ऐसे में यह निर्णय बेहद स्वागत योग्य है और इससे न केवल टैक्स प्रोफेशनल्स को बल्कि करदाताओं को भी बड़ी राहत मिलेगी। स्थानीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और टैक्स प्रैक्टिशनर्स ने कहा कि समय सीमा बढ़ने से सभी को रिटर्न और ऑडिट रिपोर्ट को सटीक और व्यवस्थित रूप से तैयार करने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 18:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: टैक्स ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की अंतिम तिथि अब 10 दिसंबर तक #TheLastDateForSubmittingTaxAuditReportIsNowDecember10. #SubahSamachar