Varanasi News Today: वाराणसी में दो लोगों की मौत, नेहा सिंह राठौर का पुलिस ने दर्ज किया बयान; पढ़ें खबरें
Vararanasi News in Hindi:लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का लंका पुलिस ने शुक्रवार को नदेसर के होटल ताज में विवेचक दरोगा राकेश सिंह और महिला आरक्षी रूपम ने बयान लिया। बुधवार को लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में नेहा सिंह के फ्लैट पर लंका पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी में विवेचना की प्रक्रिया के दौरान नोटिस रिसीव करने की कार्रवाई की थी। पहलगाम हमले के बाद नेहा सिंह राठौर पर प्रधानमंत्री के संबंध में विवादित पोस्ट करने का आरोप लगाते हुए लंका के साकेत नगर निवासी सुधीर सिंह ने लंका थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मई में दर्ज प्राथमिकी की प्रक्रिया के दौरान तीन बार लंका पुलिस ने लखनऊ में नेहा सिंह के फ्लैट पर नोटिस चस्पा किया था। भेलूपुर एसीपी गौरव कुमार ने बताया किआरोप पत्र कोर्ट में दाखिल होने के बाबत दो दिन पहले भी लंका पुलिस ने नेहा सिंह को लखनऊ में जाकर नोटिस रिसीव कराया। नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की सजा, 36 हजार का जुर्माना विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट द्वितीय) नितिन पांडेय की अदालत ने किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और शारीरिक शोषण के मामले में गौरव चंद्र राय उर्फ मुकेश को दोषी करार देते हुए 20 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही अदालत ने दोषी पर 36 हजार का अर्थदंड भी लगाया है, जिसे प्रतिकर के रूप में पीड़िता को देने का आदेश दिया गया है। अभियोजन के अनुसार, जंसा थाना क्षेत्र निवासी वादी ने 25 जून 2019 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि उसकी 17 साल की बेटी 23 जून 2019 को घर से लापता हो गई थी।परिजनों के काफी तलाश के बाद भी जब उसका कोई पता नहीं चला तो थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। विवेचना के बाद गौरव चंद्र राय के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2026, 01:03 IST
Varanasi News Today: वाराणसी में दो लोगों की मौत, नेहा सिंह राठौर का पुलिस ने दर्ज किया बयान; पढ़ें खबरें #CityStates #Crime #Varanasi #VaranasiNewsToday #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar
