Vrindavan: बांकेबिहारी मंदिर की गलियां होंगी रोशन, 120 एलईडी लाइटें लगाएगा नगर निगम
ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर की गलियों में लंबे समय से व्याप्त अंधकार दूर होने जा रहा है। नगर निगम मंदिर मार्ग एवं गलियों में पथ प्रकाश के लिए खंभों पर एलईडी लाइट लगाने जा रहा है। निगम के अधिकारी इस संबंध में मंदिर प्रबंधन से मिले और कार्य योजना तैयार की। वहीं पूर्व में लगी एलईडी लाइटों के खराब होने पर उनके स्थान पर नई लाइट लगाने का कार्य भी शुरू होगा। मंदिर जाने वाले मार्ग पर पांच साल पहले एमवीडीए द्वारा लगाए कलात्मक खंभे और उन पर लगीं लाइटें कुछ ही दिन में खराब हो गईं तभी से मार्ग एवं गलियों में अंधकार छाया हुआ है। श्रीबांकेबिहारी मंदिर हाई पावर्ड कमेटी ने श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए कई बार नगर निगम को पथ प्रकाश की व्यवस्था करने के लिए कहा। अब निगम के बिजली विभाग के अधिकारी मंदिर प्रबंधन से मिले और एलईडी लाइट लगाने पर चर्चा की। अपर नगर आयुक्त सीपी पाठक ने बताया कि विद्यापीठ चौराहा से जुगल घाट तक, फलाहारी बाबा गली एवं वीआईपी रोड पर 70 वाट की 120 एलईडी लाइट लगाने का कार्य किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2026, 00:25 IST
Vrindavan: बांकेबिहारी मंदिर की गलियां होंगी रोशन, 120 एलईडी लाइटें लगाएगा नगर निगम #CityStates #Mathura #BankeBihariTemple #Vrindavan #LedStreetLights #PathLighting #MunicipalCorporation #DevoteeConvenience #बांकेबिहारीमंदिर #वृंदावन #एलईडीलाइट #पथप्रकाश #SubahSamachar
