जिभी विद्यालय के नाम हस्तांतरित कर दी है जमीन : एसडीएम
उपमंडल अधिकारी बंजार पंकज ने किया विद्यालय का निरीक्षणलोक निर्माण विभाग भवन निर्माण की औपचारिकताएं करे पूरीसंवाद न्यूज एजेंसीबंजार (कुल्लू)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जिभी के लिए चिह्नित भूमि को विद्यालय के नाम कर दिया है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए हैं कि विद्यालय भवन निर्माण के लिए लागत का आकलन किया जाए और निर्माण से संबंधित सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूरी की जाए।यह बात उपमंडल अधिकारी बंजार पंकज शर्मा ने कही। उन्होंने शुक्रवार को शिक्षा एवं बुनियादी ढांचे से संबंधित विभिन्न मुद्दों की समीक्षा के लिए विद्यालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की भौतिक सुविधाओं में सुधार के लिए लोक निर्माण विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तथा स्कूल प्रधानाचार्य के साथ विस्तृत चर्चा की।उपमंडलाधिकारी ने प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि विद्यालय परिसर में पुस्तकालय निर्माण के लिए उपयुक्त स्थान चिह्नित किया जाए। उन्होंने आश्वस्त किया कि पुस्तकालय बनते ही आवश्यक पुस्तकें उनकी ओर से उपलब्ध करवाई जाएंगी, ताकि छात्र–छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए दूर न जाना पड़े। विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ संवाद में उन्होंने विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हासिल करने तथा जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों पर भी चिंता व्यक्त की और विद्यार्थियों से सकारात्मक सोच अपनाने तथा बेहतर समाज निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। निरीक्षण के दौरान उप-मंडलाधिकारी ने विद्यालय के पिछले वर्ष के परीक्षा परिणामों की भी समीक्षा की। उन्होंने पाया कि पिछले वर्ष का परिणाम संतोषजनक नहीं था। इस पर उन्होंने प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ को निर्देश दिए कि इस वर्ष परिणाम में स्पष्ट सुधार दिखना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि आवश्यकता पड़ने पर विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जाएं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 17:38 IST
जिभी विद्यालय के नाम हस्तांतरित कर दी है जमीन : एसडीएम #TheLandHasBeenTransferredToTheJibhiSchool:SDM #SubahSamachar
