Meerut News: मजदूर को धमकी देकर रैपिड के लिए आया सामान लूटा
संवाद न्यूज एजेंसीमोदीपुरम। रैपिडक्स के पिलर संख्या डीपी 20 के निर्माण कार्य के दौरान मजदूर को पकड़कर नीचे फेंकने की धमकी देकर लगभग दो लाख रुपये का सामान लूटने का मामला प्रकाश में आया है। पुष्प विहार निवासी ठेकेदार नंदलाल ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है। नंदलाल ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि वह मूलरूप से सोनभद्र का रहने वाले है। वर्तमान में मोदीपुरम की पुष्प विहार कॉलोनी में रह रहें हैं। एक साल से एलएंडटी के साथ एक फर्म में ठेकेदार का कार्य कर रहें हैं। 23 अक्तूबर को रात 11 बजे पिलर संख्या डीपी 20 पर कार्य चल रहा था। इस दौरान चार बदमाश ट्रैक पर चढ़ गए और मजदूर को पकड़ लिया। दो बदमाशों ने मजदूर को शोर मचाने पर नीचे फेंकने की धमकी दी, जबकि अन्य दो मजदूरों ने ट्रैक पर रखा सामान नीचे फेंकना शुरू कर दिया। नीचे पहले से ही खड़े उनके दो अन्य साथियों ने सामान उठाना शुरू कर दिया। सभी छह बदमाश लगभग दो लाख रुपये कीमत का सामान लूटकर ले गए। मजदूरों ने यह जानकारी दी। ठेकेदार ने केस दर्ज कराया है। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 17:48 IST
Meerut News: मजदूर को धमकी देकर रैपिड के लिए आया सामान लूटा #TheLaborerWasThreatenedAndTheGoodsBroughtForRapidWereLooted. #SubahSamachar
