Bijnor News: बिजनौर - पंचायत में छाया बकाया भुगतान व गन्ना मूल्य का मुद्दा

- लगाया आरोप - किसानों की अनदेखी कर रही प्रदेश सरकार -फोटो संवाद न्यूज एजेंसी बिजनौर। भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत में किसानों ने बकाया गन्ना मूल्य भुगतान, गन्ना मूल्य घोषित नहीं होने का मुद्दा जोरशोर से उठाया। किसानों ने प्रदेश सरकार किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया। गन्ना समिति में आयोजित पंचायत में किसान नेताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है। यही बात है कि नए सत्र के तीन माह बीत गए, लेकिन गन्ना मूल्य घोषित नहीं हुआ। किसानों ने गन्ना मूल्य 450 रुपये प्रति क्विंटल घोषित करने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि 26 जनवरी को हरियाणा के जिंद में संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत में बिजनौर से भाकियू पदाधिकारी सैकड़ों गाड़ियों से शिरकत करेंगे। किसान अपने गांव गांव ट्रैक्ट्रर और बुग्गियों पर तिरंगा लहराकर गणतंत्र दिवस मनाएंगे। पंचायत में मंडल अध्यक्ष बाबूराम तोमर व जिलाध्यक्ष चौधरी कुलदीप सिंह, व महिला जिलाध्यक्ष उपमा चौहान व पश्चिमी यूपी महासचिव चौधरी सुरपाल सिंह ने संगठन की मजबूती पर जोर दिया। जिले में 10 रुपये प्रति सदस्य के हिसाब से जिले में गांवों में सदस्यता अभियान चलाने की रणनीति बनाई। पंचायत में मास्टर विजयपाल सिंह, गिरिराज सिंह, सोनू चौधरी, ओमप्रकाश पॉल, सतपाल चौधरी, विजय पहलवान, जितेंद्र पहलवान, जय सिंह, कल्याण सिंह, डॉ. विजय चौधरी, देवदत्त शर्मा, महीपाल सिंह, कविराज सिंह, वीर सिंह डबास, राजेंद्र सिंह, रामअवतार सिंह, मनप्रीत सिंह संधू, पुनीत कुमार, आयुष तोमर आदि उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bijnor News: बिजनौर - पंचायत में छाया बकाया भुगतान व गन्ना मूल्य का मुद्दा #TheIssueOfPaymentOfArrearsAndSugarcanePriceInThePanchayat #SubahSamachar