भाजपा की बैठक में सीएम ग्रिड योजना में भ्रष्टाचार का मुद्दा गर्माया

मेरठ। सर्किट हाउस में बुधवार को हुई भाजपा की बैठक में सीएम ग्रिड योजना में भ्रष्टाचार का मामला गर्माया। जिसमें निगम द्वारा टेंडर में अनियमितता होने का आरोप भी लगाए गए हैं। टेंडर को निरस्त होने पर चर्चा हुई। भाजपा नेताओं ने स्पष्ट कर दिया कि किसी भी हालत में भ्रष्टाचार नहीं होने देंगे। अगर किसी अधिकारी ने गलती या लापरवाही की है, उसके खिलाफ कार्रवाई कराएंगे। पार्षदों को भी पार्टी की मर्यादा को ध्यान में रखना चाहिए। निगम से संबंधित शिकायत पार्षद पहले महापौर और फिर महानगर अध्यक्ष से करें। भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी ने सर्किट हाउस में सभी जनप्रतिनिधियों के साथ पहली बैठक की। जिसमें महपौर हरिकांत अहलूवालिया, राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेई, राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, कैंट विधायक अमित अग्रवाल सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद थे। बैठक में पहले शहर के विकास कार्यों पर चर्चा हुई और फिर सीएम ग्रिड योजना की सड़कों के टेंडर में भ्रष्टाचार व निगम अधिकारियों द्वारा अनियमितता को लेकर वार्ता हुई। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना सीएम ग्रिड में किसी की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। पार्षदों द्वारा पार्टी की गरिमा बनाए रखने की बात भी कही है। नगर निगम से संबंधित शिकायत हो या फिर विकास कार्यों से जुड़ी बात, उसके बारे में पार्षद पहले महापौर को बताएंगे। बैठक में महापौर ने कहा कि सीएम ग्रिड योजना वाली सड़क या उसका टेंडर निष्पक्षता और पारदर्शिता से कराया जाएगा। अगर किसी भी अधिकारी ने अनियमितता की है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति से निगम में कार्य होगा। ये था मामला सीएम ग्रिड योजना के दूसरे चरण में गढ़ रोड से रंगोली मंडप होते हुए हापुड़ रोड, कमिश्नरी चौराहे से बच्चा पार्क और कमिश्नर आवास चौराहे से सर्किट हाउस तक करीब 70 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण करने का टेंडर हुआ है। जिसमें भाजपा पार्षद अजय चंद्रा, संजय सैनी, पवन चौधरी, संदीप रेवड़ी, कुलदीप वाल्मीकि, अनिल कुमार, पूनम गुप्ता व अनुराधा गुलाटी सहित कई पार्षदों ने टेंडर में अनियमितता का आरोप लगाकर नगर आयुक्त से शिकायत की। भाजपा पार्षद अरुण वशिष्ठ ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत की है। इस मामले में नगर निगम के अफसरों पर भी भ्रष्टाचार करने का आरोप भी लगाया गया। काफी किरकिरी के बाद नगर आयुक्त ने टेंडर की प्रक्रिया को रोक दिया। बुधवार को भाजपा नेताओं ने बैठक कर इस पर मंथन किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 22, 2025, 02:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




भाजपा की बैठक में सीएम ग्रिड योजना में भ्रष्टाचार का मुद्दा गर्माया #TheIssueOfCorruptionInCMGridSchemeHeatedUpInBJPMeeting #SubahSamachar