Pilibhit News: दरोगा पर बरामद छात्रा से छेड़खानी का आरोप

पूरनपुर। बरामद छात्रा ने बगैर महिला कांस्टेबल के बरामदगी और लाते समय रास्ते में दरोगा द्वारा छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। छात्रा ने जन सुनवाई पोर्टल पर इसकी शिकायत की है। छात्रा का आरोप है कि शिकायत के बाद पुलिस उस पर समझौते का दबाव बना रही है। घटना हजारा थाना क्षेत्र की है। छात्रा ने जन सुनवाई पोर्टल पर की शिकायत में कहा है कि बगैर महिला कांस्टेबल के उसे दरोगा ने बरामद किया। आरोप है कि थाने ले जाते समय दरोगा ने पुलिस की गाड़ी में उसके साथ छेड़खानी की। शिकायत के बाद उस पर समझौते का दबाव बनाया जा रहा है। हजारा थाना के एसओ सिद्धार्थ उपाध्याय ने बताया कि छात्रा को बरामद करने का मामला कुछ दिन पहले का है। छात्रा के जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायत करने की जानकारी हुई है। कई बार छात्रा को फोन कर थाने बुलाया गया। मगर छात्रा नहीं आई। उन्होंने बताया कि छात्रा का पिता कोई कार्रवाई न चाहने की बात लिखकर दे गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 21, 2025, 21:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pilibhit News: दरोगा पर बरामद छात्रा से छेड़खानी का आरोप #TheInspectorIsAccusedOfMolestingTheRecoveredStudent #SubahSamachar