Meerut News: मेरठ–बड़ौत मार्ग पर बढ़ता जाम बना मुसीबत, ओवरलोड ट्रक बने कारण

संवाद न्यूज एजेंसीरोहटा। मेरठ-बड़ौत मुख्य मार्ग पर रोहटा में जाम की समस्या दिन पर दिन गंभीर होती जा रही है। सुबह हो या शाम सड़क पर रेंगते वाहनों की अंतहीन कतारें अब रोजमर्रा का हिस्सा बन गई हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जाम स्थल से मात्र 200 मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी होने के बावजूद यातायात को सुचारू कराने की कोई प्रभावी व्यवस्था नहीं की जा रही है। व्यापारियों ने बताया कि लंबे समय तक जाम में फंसे रहने के कारण बाजार की रौनक फीकी पड़ रही है। ग्राहक आधे रास्ते से ही लौट जाते हैं। जहां पहले दुकानों पर अच्छी-खासी भीड़ रहती थी, वहीं अब दिनभर सन्नाटा पसरा रहता है। लोगों का आरोप है कि ओवरलोड ट्रक और भारी वाहन इस जाम की मुख्य वजह हैं। तय सीमा से अधिक माल लेकर चलने वाले यह वाहन न केवल सड़क को नुकसान पहुंचा रहे हैं बल्कि पूरे मार्ग की गति को भी थाम देते हैं। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि ओवरलोड वाहनों पर तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाए और पुलिस को सक्रिय किया जाए ताकि मुख्य मार्ग पर यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो रोजमर्रा की जिंदगी और व्यापार दोनों पर गंभीर असर पड़ेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 19:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: मेरठ–बड़ौत मार्ग पर बढ़ता जाम बना मुसीबत, ओवरलोड ट्रक बने कारण #TheIncreasingTrafficJamOnTheMeerut-BarautRoadHasBecomeAProblem #WithOverloadedTrucksBeingTheReason. #SubahSamachar