Shahjahanpur News: नाटक के माध्यम से दिखाया शिक्षा का महत्व
बंडा। शिव नाडर फाउंडेशन जेजे एजुकेशनल एकेडमी की ओर से बंडा-पुवायां मार्ग पर स्थित एक पैलेस में शिक्षा प्लस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षा का महत्व दर्शाते नाटक का मंचन किया गया। कलाकारों ने आंसुओं के उड़ान नाटक की प्रस्तुति दी। नाटक में दिखाया गया कि कैसे एक अनपढ़ महिला पढ़ना-लिखना सीखने के बाद आत्मनिर्भर बनती है। नाटक में रोहित, कोमल, नंदिका, रूपा, प्रियंका, अंशिका ने किरदार निभाए। इस दौरान सेवानिवृत्त जेल अधीक्षक मिजाजीलाल ने साक्षरता मिशन के तहत शिक्षा प्राप्त करने वालीं महिलाओं को प्रमाण पत्र बांटे। इस मौके पर गुरदीप सिंह, विजय वर्मा, भावना शर्मा, प्रधान के पति परमजीत सिंह, अमित भट्ट, थाना प्रभारी प्रदीप कुमार राय आदि मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 19:13 IST
Shahjahanpur News: नाटक के माध्यम से दिखाया शिक्षा का महत्व #TheImportanceOfEducationWasShownThroughDrama. #SubahSamachar
