Damoh: सुबह तीन बजे तक चला गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन, फुटेरा तालाब पहुंचे कलेक्टर, अधिकारियों को दिए निर्देश
दमोह शहर में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन रविवार सुबह तीन बजे तक चला। सम्पूर्ण चल समारोह शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। कलेक्टर सुधीर कोचर ने सुबह फुटेरा तालाब पहुंचकर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से जानकारी ली और सभी को शुभकामनाएं दीं। शहर पंडालों में विराजमान प्रतिमाएं सुबह दस बजे से निकलना शुरू हुईं, जिन्हें घंटाघर से टॉकीज तिराहा, पुराना थाना, सिटी नल होते हुए फुटेरा तालाब ले जाया गया। अनंत चतुर्दशी के दिन सुबह से हवन-पूजन के बाद प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हुआ। पंडालों में विराजमान प्रतिमाओं का विसर्जन शहर के फुटेरा तालाब में किया जाना था। इसके लिए एक रूट तय किया गया था। सभी प्रतिमाएं अपने अखाड़े के साथ स्थानीय घंटाघर से बकौली चौराहा, टॉकीज तिराहा, पुराना थाना, सिटी नल, महाकाली चौक से होते हुए फुटेरा तालाब पहुंचीं। प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए थे। एसडीआरएफ की टीम तैनात की गई थी। नावों को जोड़कर मचान बनाए गए, जिनके माध्यम से प्रतिमाओं को रखकर तालाब में विसर्जन किया गया। प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस की टीम व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौजूद रही, जिनमें एसडीएम आर.एल. बागरी, सीएसपी एच.आर. पांडे और होमगार्ड अधिकारी हर्ष जैन की मौजूदगी रही। छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन शहर के पुराना तालाब और बेलाताल में किया गया। इसके अलावा, आसपास की नदियों में भी कुछ लोग मूर्तियों का विसर्जन करने पहुंचे। इन स्थानों पर भी पुलिस प्रशासन ने कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई, ताकि शांतिपूर्ण तरीके से सभी प्रतिमाओं का विसर्जन हो सके। ये भी पढ़ें:शिप्रा नदी में पुल से गिरी कार की तलाश जारी; पुलिस की वर्दी में एक शव बरामद, बचाव अभियान तेज यह प्रतिमाएं हुईं चयनित हिंदू गर्जना मंच दमोह द्वारा शहर के पंडालों में विराजमान प्रतिमाओं, समितियों और साज-सज्जा को लेकर चयन किया गया और स्थानीय घंटाघर पर सम्मानित किया गया। इस क्रम में नगर सम्मान के तहत बाल गणेश उत्सव समिति (पुराना थाना), गणेश उत्सव समिति (बस स्टैंड), गणेश उत्सव समिति (कॉपरेटिव बैंक), मां विंध्यवासिनी गणेश उत्सव समिति (तीन गली), स्वर्णकार गणेश उत्सव समिति (सिटी नल), श्रीराम गणेश उत्सव समिति (विंधन चौराहा) शामिल हैं। आकर्षक प्रतिमाओं में जबलपुर नाका गणेश उत्सव समिति, सीनियर गणेश उत्सव समिति, स्टेशन चौराहा गणेश उत्सव समिति, शिवाजी गणेश उत्सव समिति, शिवाजी स्कूल को चयनित किया गया। बेहतर झांकियों में गजानन गणेश समिति (खजरी मोहल्ला), ज्वालामाई गणेश समिति, श्रीराम गणेश समिति (विंधन चौराहा), आस्था गणेश समिति, ग्वाल बाबा गणेश समिति, डिग्री कॉलेज का चयन किया गया। प्रोत्साहन के तौर पर सराफा बाजार गणेश उत्सव समिति, चरहाई गणेश उत्सव समिति, त्रिवेणी गणेश उत्सव समिति, असाटी समाज गणेश उत्सव समिति, सिंधी कैंप गणेश उत्सव समिति, महाकाल झूलेलाल गणेश उत्सव समिति, बड़ा पुल गणेश उत्सव समिति, ग्वालबाबा गणेश उत्सव समिति को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा, बाल गणेश समिति (पंजाब नेशनल बैंक) को भी सम्मानित किया जाएगा। पूरे जिले में गणेश विसर्जन शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 08:09 IST
Damoh: सुबह तीन बजे तक चला गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन, फुटेरा तालाब पहुंचे कलेक्टर, अधिकारियों को दिए निर्देश #CityStates #Damoh #MadhyaPradesh #DamohNews #MpNews #MadhyaPradeshNews #SubahSamachar