Etah News: प्रसव के दौरान पत्नी की हुई मौत तो पति ने फंदा लगाया

एटा। गांव नगला मुई में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई। तनाव में आए पति ने फंदा लगाकर जान देने का प्रयास किया। जानकारी होते ही परिजन ने कमरे का दरवाजा तोड़कर उसको फंदे से उतारा और निजी अस्पताल में लाए। हालत नाजुक देखते हुए युवक को यहां से अलीगढ़ रेफर किया गया है। गांव नगला मुई निवासी आकाश की पत्नी गुड़िया (21) की मंगलवार की देर शाम घर में प्रसव के दौरान मौत हो गई। गुड़िया के पास पहली संतान एक बेटी है और दूसरी भी बेटी ही हुई। इसी बीच प्रसूता की तबीयत बिगड़ गई और जब तक उपचार के लिए ले जाते उसकी मौत हो गई। यह देखकर आकाश भी मानसिक रूप से तनाव में आ गया। बुधवार को पत्नी के अंतिम संस्कार के बाद घर आकर कमरे में बंद हो गया और गमछे का फंदा बनाकर पंखे के कुंदे में लटक गया। कुछ लोगों ने खिड़की से झांककर देखा और शोर मचाया तो परिजन आए। दरवाजा तोड़कर आकाश को फंदे से उतारा। हालत गंभीर देखते हुए आगरा रोड स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। यहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 17:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Etah News: प्रसव के दौरान पत्नी की हुई मौत तो पति ने फंदा लगाया #TheHusbandHangedHimselfAfterHisWifeDiedDuringChildbirth. #SubahSamachar