Kangra News: आएगी सरकार... छोटी काशी की सड़कों का मिट्टी से शृंगार
मंडी। प्रदेश सरकार के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के छोटी काशी मंडी आगमन से पहले सड़कों को चमकाने की तैयारी जोरों पर है। मगर धरातल की हकीकत विभागीय कार्यप्रणाली की पोल खोल रही है। पुराने नेशनल हाईवे पर पुलघराट से लेकर फायर स्टेशन तक की सड़क की मरम्मत के नाम पर सिर्फ बजरी और मिट्टी डालकर लीपापोती की गई है।बरसात के बाद से ही इस नेशनल हाईवे पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए थे। सड़क की कई महीनों तक किसी ने सुध नहीं ली। अब सरकारी कार्यक्रम से ठीक कुछ दिन पहले, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने इन गड्ढों को मिट्टी और बजरी से भरकर मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों का स्पष्ट कहना है कि यह मरम्मत उनके लिए राहत कम और परेशानी ज्यादा देगी।लोगों के अनुसार यदि बारिश होती है तो सड़क पर भयानक कीचड़ फैल जाएगा। वहीं, मौसम साफ रहने पर यह मिट्टी और बजरी भारी धूल उड़ाएगी, जिससे प्रदूषण और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ेंगी। लोगों का आरोप है कि हाईवे की दशा आज भी बदतर है और सुधार के नाम पर केवल राख डालकर आग छिपाई जा रही है। उन्हें अस्थायी नहीं, बल्कि स्थायी समाधान चाहिए।पीडब्ल्यूडी का जवाब : टारिंग सर्दियों में संभव नहींइस मुद्दे पर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) नेरचौक मंडल के अधिशासी अभियंता डीआर चौहान ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि अभी सड़क की अस्थायी मरम्मत ही की गई है। उनके अनुसार सर्दियों का मौसम है और ऐसे में टारिंग (डामरीकरण) का कार्य संभव नहीं हो पाता है। इसलिए बजरी डालकर अस्थायी तौर पर ठीक कर दिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पक्की टारिंग का कार्य फरवरी महीने के बाद या मौसम अनुकूल होते ही उससे पहले प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। सड़क की दशा बरसात के बाद से लगातार बद्दतर बनी हुई है। बरसात के बाद सड़क पर बड़े-बड़े गढ्डे पड़े हुए थे, जिनकी किसी ने कोई सुध नहीं ली। अब अचानक यहां बजरी और मिट्टी डालकर इन्हें भरा गया है। यह सिर्फ एक दिखावा है। -सतनाम कौरपहले ही लोग यहां धूल-मिट्टी से परेशान थे अब और ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस जुगाड़ के बजाए विभाग को यहां पर सड़क का स्थायी समाधान करना चाहिए। -सन्नीसड़क पर कई महीने गड्ढे पड़े रहे, लेकिन किसी ने कोई सुनवाई नहीं की। अब मरम्मत की जा रही है तो वह भी जुगाड़ वाली की जा रही है। यह राहत कम और परेशानी ज्यादा करेगी। हम स्थायी टारिंग चाहते हैं। -संगीत भूषण
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 17:37 IST
Kangra News: आएगी सरकार... छोटी काशी की सड़कों का मिट्टी से शृंगार #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar
