ग्राम पंचायत अधिकारी की थी सोने की चेन, पुलिसकर्मियों की जांच जारी
मेरठ। परतापुर थाना पुलिस ने लूटी गई सोने की चेन खुलासे के दौरान नकली बरामद की। ये चेन दौराला ब्लॉक के ग्राम पंचायत अधिकारी राहुल सहारन की थी। चेन बदलकर बरामदगी करने का आरोप कताई मिल चौकी प्रभारी रितुराज सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों पर है। एसएसपी को शिकायत करने पर मामले की जांच एएसपी अंतरिक्ष जैन कर रहे है। तहरीर के अनुसार रोहटा रोड निवासी राहुल सहारन दौराला ब्लाॅक में ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। दो अप्रैल को राहुल अपने दोस्त की पार्टी में शामिल होने के लिए सुपरटेक पामग्रीन में आये थे। रास्ते में उनकी सोने की चेन, मोबाइल लूट लिया गया। इस मामले में पुलिस ने चोरी की तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज की। लगभग डेढ़ महीने बाद 18 मई को परतापुर के कताई मिल चौकी इंचार्ज ने शताब्दीनगर सेक्टर फोर बी निवासी युवक को हिरासत में लिया और उसकी निशानदेही पर रिठानी और फोर सी के दो और युवकों को हिरासत में लिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने राहुल सहारन से लूटी गई सोने की चेन बरामद की। आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने सोने की चेन की जगह पीली धातु की नकली चेन बरामद दिखाई। राहुल सहारन को इस बात की जानकारी लगी तो उसने एसएसपी शिकायत की। एएसपी अंतरिक्ष जैन ने मंगलवार और बुद्धवार को परतापुर थाने में चौकी इंचार्ज सहित अन्य पुलिसकर्मियों से पूछताछ की। मामले में कई और पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है। एएसपी अंतरिक्ष जैन का कहना है कि मामले के जांच की जा रही है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 22, 2025, 02:57 IST
ग्राम पंचायत अधिकारी की थी सोने की चेन, पुलिसकर्मियों की जांच जारी #TheGoldChainBelongedToTheGramPanchayatOfficer #InvestigationOfThePolicemenIsGoingOn #SubahSamachar