Hamirpur (Himachal) News: अपर बाजार में शिफ्ट हुआ बाबा बालक नाथ मंदिर का बकरा स्थल

श्रद्धालुओं को बकरा पूजन के लिए मिलेगी सुविधा, अब नए स्थल पर ही बांधे जाएंगे मंदिर में चढ़े बकरेसंवाद न्यूज एजेंसीदियोटसिद्ध (हमीरपुर)। उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में अब श्रद्धालुओं को बकरों को रखने के लिए नए शेड की सुविधा मिलेगी। अपर बाजार में शेड का कार्य शुरू हो गया है। श्रद्धालु अब शेड में आकर पूजा अर्चना के साथ बकरों को चारा डाल सकेंगे। शेड में बकरों को खुला छोड़ने और नीलामी के लिए पर्याप्त स्थान मौजूद रहेगा। मंदिर परिसर के साथ स्थित पुराने बकरा स्थल को डिस्मेंटल करने का कार्य पूरा हो गया है। नए शेड का निर्माण अपर बाजार में स्थित न्यास के शॉपिंग कांप्लेक्स की बेसमेंट में किया गया है। इसमें बकरों के चारे से लेकर पानी और दाने की अलग से व्यवस्था और सुरक्षा के लिए कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। बेसमेंट में सुरक्षा दीवार के साथ 15 फीट चौड़ा और 70 मीटर लंबा शेड को बनाया गया है। पूर्व में बकरा स्थल मंदिर परिसर के बिल्कुल साथ स्थित था। ऐसे में मंदिर परिसर में चैत्र मास मेलों और भीड़ के दौरान श्रद्धालुओं को मंदिर तक बकरा लाने में काफी दिक्कत होती थी। कोटमंदिर में एशियाई विकास बैंक के प्रोजेक्ट के तहत पुराने भवनों को डिस्मेंटल किया जा रहा है। योजना के तहत पुराने बकरा स्थल भवन को डिस्मेंटल करने से पूर्व ही मंदिर के साथ नए शेड का निर्माण कार्य करवाया गया है। जिसमें बकरों को रखा जा रहा है।- संदीप चंदेल, मंदिर अधिकारी, बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 30, 2025, 18:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: अपर बाजार में शिफ्ट हुआ बाबा बालक नाथ मंदिर का बकरा स्थल #TheGoatPlaceOfBabaBalakNathTempleShiftedToUpperBazaar #SubahSamachar