Kullu News: एक शिक्षक के सहारे 70 विद्यार्थियों का भविष्य
कुल्लू। राजकीय प्राथमिक विद्यालय नरोगी के विद्यार्थियों का भविष्य एक शिक्षक के सहारे है। विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में 70 से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं लेकिन उन्हें पढ़ाने के लिए शिक्षक ही नहीं है। विद्यालय में एक ही शिक्षक तैनात है। शिक्षकों की कमी के चलते विद्यार्थियाें की पढ़ाई पर विपरीत असर पड़ रहा है। हालांकि, कई बार स्कूल प्रबंधन समिति के माध्यम से अभिभावक प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के समक्ष मामले को उठा चुके हैं। इसके बावजूद विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए विभाग शिक्षकों की तैनाती नहीं कर पाया है। इससे अभिभावकों में विभाग के प्रति रोष है। पांच कक्षाओं में 70 से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं लेकिन इन विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए विद्यालय में शिक्षक नहीं है। एक शिक्षक विद्यार्थियों की पढ़ाई पर ध्यान दे या आवश्यक कामकाज निपटाए। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष लेसराम ने कहा कि विभाग को कई बार अवगत करवाया गया कि विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या के हिसाब से शिक्षकों की कमी है। इसके बाद भी शिक्षकों की तैनाती नहीं हो रही है जो समस्या का कारण बना हुआ है। विद्यार्थियों की पढ़ाई रामभरोसे चल रही है। इस संबंध में प्रारंभिक एवं गुणवत्ता शिक्षा उपनिदेशक डॉ. सुनील दत्त ने कहा कि वे स्वयं विद्यालय का निरीक्षण कर आए हैं। शिक्षकों की कमी की रिपोर्ट शिक्षा निदेशालय को भेजी गई है। विद्यालय में एक ही शिक्षक है जबकि विद्यार्थियों की संख्या 70 से अधिक है। एक शिक्षक के लिए इतने विद्यार्थियों को पढ़ाना मुश्किल कार्य है। इसके अलावा उन्हें विद्यालय संबंधी अन्य काम भी देखने होते हैं, जिसके कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित चल रही है। -गंभीर सिंह, अभिभावकराजकीय प्राथमिक विद्यालय नरोगी में न शिक्षक पूरे हैं और न ही विद्यार्थियों को बैठने के लिए भवन की व्यवस्था है। साल 2023 की प्राकृतिक आपदा में विद्यालय भवन जर्जर हुआ था। इसके बाद असुरक्षित भवन में कक्षाएं नहीं लगी और न नया भवन बन पाया है। बड़ी समस्या शिक्षकों की कमी है। -लोतम राम, अभिभावक
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 04, 2025, 22:55 IST
Kullu News: एक शिक्षक के सहारे 70 विद्यार्थियों का भविष्य #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
