Shamli News: ठग ने न्यायाधीश की भूमि पर ही ले लिया आठ लाख का ऋण

- मध्यप्रदेश में जनपद न्यायाधीश कैराना के मूल निवासी की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्जसंवाद न्यूज एजेंसीकैराना (शामली)। ठग ने फर्जी दस्तावेज बना कर कैराना निवासी व मध्यप्रदेश में जनपद न्यायाधीश के पद पर आसीन न्यायाधीश और उनके भाई की कृषि भूमि पर धोखाधड़ी करते हुए आठ लाख का ऋण ले लिया। पता चलने पर न्यायाधीश की तहरीर पर पुलिस ने ठग के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली। कैराना के मोहल्ला टीचर्स कॉलोनी निवासी अनुज कुमार मित्तल मध्यप्रदेश के जनपद नीमच में जनपद न्यायाधीश के पद पर तैनात हैं। जनपद न्यायाधीश अनुज कुमार मित्तल ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी और उनके भाई मनीष कुमार मित्तल की हलका व ग्राम झाडखेड़ी पानीपत रोड पर 82 बीघा कृषि भूमि है। 25 अक्तूबर 2022 को उन्होंने इंटरनेट पर अपनी कृषि भूमि के अभिलेख देखे तो पता चला कि किसी ठग ने उनकी भूमि के फर्जी दस्तावेज बना कर तीतरवाड़ा इंडियन बैंक शाखा से आठ लाख रुपये का किसान क्रेडिट कार्ड से ऋण ले लिया है। जबकि ठे कभी भी तीतरवाड़ा की बैंक शाखा में गए ही नहीं और न ही कोई ऋण लिया है। साथ ही उनका इंडियन बैंक की किसी भी शाखा में कोई खाता तक नहीं है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2023, 16:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shamli News: ठग ने न्यायाधीश की भूमि पर ही ले लिया आठ लाख का ऋण #TheFraudsterTookALoanOfEightLakhsOnTheJudge'sLandItself. #SubahSamachar