रोम : पोप फ्रांसिस के पूर्व वरिष्ठ सलाहकार कार्डिनल जॉर्ज पेल का निधन, बाल यौन शोषण के दोषी पाए गए थे

पोप फ्रांसिस के पूर्व वरिष्ठ सलाहकार कार्डिनल जॉर्ज पेल का इटली की राजधानी रोम मेंनिधन हो गया है। उन्होंने 81 साल की आयु में अंतिम सांस ली। चर्च के अधिकारियों के मुताबिक कूल्हे की सर्जरी के बाद दिल की गंभीर बीमारी के कारण उनकी मृत्यु हो गई। कार्डिनल पेल ने पोप के शीर्ष सहयोगियों में से एक बनने से पहले मेलबर्न और सिडनी दोनों के आर्कबिशप के रूप में कार्य किया था। कार्डिनल जॉर्ज पेल यौन शोषण के दोषी पाए गए थे, बाद में आरोप मुक्त हो गए थे निधन से पहले कार्डिनल जॉर्ज पेल विवादों में रहे थे। दरअसल, वे बाल यौन शोषण के दोषी पाए जाने के बाद जेल में छह साल की सजा काट रहे थे। उनपर दो किशोर लड़कों के साथ यौन शोषण का आरोप लगा था। जिसके बाद अदालत में वे दोषी साबित हो गए थे। हालांकि बाद में उन्हें आरोपों से मुक्त कर दिया गया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 11, 2023, 07:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
World International



रोम : पोप फ्रांसिस के पूर्व वरिष्ठ सलाहकार कार्डिनल जॉर्ज पेल का निधन, बाल यौन शोषण के दोषी पाए गए थे #World #International #SubahSamachar