Smart goals: इरादों की दिशा में पहला कदम, समझदारी से तय करें लक्ष्य; बदल सकता है सपनों को हकीकत में
Life goals: लक्ष्य तय करना जिंदगी का अहम हिस्सा होता है, क्योंकि यह हमें प्रेरित करता है, जीवन को दिशा देता है और सफलता का एहसास कराता है, लेकिन अक्सर हम अपने तय किए हुए लक्ष्यों को पूरा नहीं कर पाते। इसका कारण यह हो सकता है कि हमारे लक्ष्य बहुत कठिन हों, उनमें हमारी रुचि या प्रेरणा कम हो, अथवा फिर हम उन्हें उतना महत्व नहीं देते, जितना देना चाहिए। कभी-कभी हमारे नियंत्रण से बाहर की चीजें जैसे पारिवारिक जिम्मेदारियां या आर्थिक मुश्किलें भी बीच में आ जाती हैं। इन सब से बचने और अपने लक्ष्य को समझदारी से तय करने में मदद के लिए यहां कुछ कारगर सुझाव दिए गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 16:35 IST
Smart goals: इरादों की दिशा में पहला कदम, समझदारी से तय करें लक्ष्य; बदल सकता है सपनों को हकीकत में #Education #National #SuccessPath #SubahSamachar
